script‘शिक्षा का महत्व’ थीम पर बाल सभाओं का आयोजन | Children's meetings organized on 'Importance of Education' theme | Patrika News
सवाई माधोपुर

‘शिक्षा का महत्व’ थीम पर बाल सभाओं का आयोजन

पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के व्यक्तित्व व कृतित्व की दी जानकारीभाषण प्रतियोगिताएं हुई आयोजित

सवाई माधोपुरOct 20, 2019 / 05:32 pm

Girraj prasad sharma

'शिक्षा का महत्व' थीम पर बाल सभाओं का आयोजन

चौथ का बरवाडा. बालसभा में कार्यक्रम की प्रस्तुती देती छात्राएं।

सवाईमाधोपुर. जिलेभर के राजकीय विद्यालयों में शनिवार को सामुदायिक बाल सभा आयोजित हुई। इस अवसर पर कई कार्यक्रम हुए। छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीणा, कार्यक्रम अधिकारी किरोड़ी लाल मीणा ने राउमावि पिपलाई, राउमावि कोयला एवं राउमावि बामन बड़ौदा में सामुदायिक बाल सभा का निरीक्षण कर संबलन प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने बाल सभा के विषय डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जानकारी दी। सभी छात्र-छात्राओं को डॉ. अब्दुल कलाम की जीवनी को पढऩे और उसे अपने जीवन में आत्मसात करने पर जोर दिया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बामन बड़ौदा में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने भामाशाह को सम्मानित किया। समग्र शिक्षा अभियान कार्यक्रम अधिकारी किरोड़ी लाल मीणा आदि मौजूद थे।
छात्र-छात्राओं को किया पुरस्कृत
भाड़ौती. निकटवर्ती ग्राम बनोटा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के तत्वाधान में ग्राम के सार्वजनिक स्थल गोपाल जी मंदिर में बाल सभा का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक रामनिवास मीणा के अनुसार बाल सभा के आयोजन पर पूर्व सरपंच बाबूलाल मीणा, गणमान्य नागरिक एव कई अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय निंदरदा के व्याख्याता सगीर खान के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कक्षा 5 की बालिका कल्पना मीणा को बाल सभा अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया। कार्यक्रम की थीम डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन चित्रण पर आधारित थी। इस दौरान सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं व चित्रकला का आयोजन किया गया। शिक्षक विजेन्द्र महावर ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय से सभी को अवगत कराया। बालसभा प्रभारी अध्यापिका प्रीति मंगल ने पेंटिग प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
बौंली. उपखण्ड के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय हरसोता में शनिवार को ‘शिक्षा का महत्वÓ थीम आधारित सामुदायिक बाल सभा का आयोजन सामुदायिक भवन पर किया गया। प्रधानाध्यापक ओमप्रकाश मीना ने बताया कि इस दौरान बाल सभा में सम्पूर्ण गतिविधियों का संचालन किया गया। इसके अतिरिक्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बालिका माध्यमिक विद्यालय व मॉडल स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों में भी सार्वजनिक बालसभा का आयोजन किया गया।
भगवतगढ़. जिले भर के सरकारी स्कूलों में शनिवार को वृहद बाल सभाओं का आयोजन सार्वजनिक स्थानों पर किया गया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धमून कलां में शनिवार को हनुमान जी मंदिर परिसर में बाल सभा का आयोजन किया गया।इसी प्रकार राउमावि सुनारी, लोरवाड़ा, जटवाड़ा कलां, नींदड़दा, आदलवाड़ा कलां, राउप्रावि सिनोली, बन्धा, बनोटा आदि में बाल सभाओं का आयोजन किया गया।
खिरनी. कस्बे के निकट राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय ढूंढा में बाल सभा का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में हीरालाल गुर्जर थे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजू लाल मीणा ने बताया कि बालसभा गांव की सार्वजनिक स्थल पर आयोजित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी भागीरथ सिंह ने बताया कि बाल सभा के तहत विभिन्न विषयों पर बालक-बालिकाओं ने विचार विमर्श किए। बाल सभा के दौरान हिंदी अंताक्षरी व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई। वहीं परीक्षा प्रभारी पुखराज गुर्जर ने ग्रामीणों के सामने स्कूली विद्यार्थियों की द्वितीय परख की रिपोर्ट पेश की। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर लड्डूलाल गुर्जर, भागचंद गुर्जर, पदम सिंह गुर्जर सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।
चौथ का बरवाड़ा. क्षेत्र की राजकीय विद्यालय द्वारा शनिवार को सार्वजनिक स्थानों पर सामुदायिक बाल सभा का आयोजन किया गया है। ऐसे में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय द्वारा पोस्ट ऑफिस के सामने बालसभा का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्रा, अभिभावक तथा एसएमसी सदस्य आदि मौजूद रहे।

Home / Sawai Madhopur / ‘शिक्षा का महत्व’ थीम पर बाल सभाओं का आयोजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो