scriptचूली में कलक्टर ने सुनी समस्याएं | Collector listened to problems in Chuli | Patrika News
सवाई माधोपुर

चूली में कलक्टर ने सुनी समस्याएं

गंगापुरसिटी . जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत चूली स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के समाधान के निर्देश दिए।

सवाई माधोपुरAug 23, 2019 / 09:49 pm

Rajeev

चूली में कलक्टर ने सुनी समस्याएं

चूली में कलक्टर ने सुनी समस्याएं

गंगापुरसिटी . जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत चूली स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को परिवेदनाओं के समाधान के निर्देश दिए।

उन्होंने जिले में 24 व 25 अगस्त को सभी ग्राम पंचायतों में होने वाले ‘प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना’ शिविरों में अधिक से अधिक किसानों को जोडऩे के निर्देश दिए। उन्होंने ग्राम विकास अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास योजना में बकाया स्वीकृतियां निकालने के तथा विकास अधिकारी को सभी पंचायतों में जांच कराकर लक्ष्य के अनुसार स्वीकृतियां तत्काल जारी कराने के निर्देश भी दिए।
ग्रामीणों ने गांव में पानी भरने, खाद-बीज की योजना का लाभ नहीं मिलने, नालियों की सफाई नहीं होने, खाद्य सुरक्षा योजना में नाम जुड़वाने एवं धुंधेश्वर में बिजली संबंधी परिवाद पर कलक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। कलक्टर ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि तथा प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना की जानकारी दी। वहीं नरेगा में काम चाहने वालों के फार्म नम्बर 6 प्राप्त कर रोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर कब्जा कर रखा है अथवा रास्ता अवरुद्ध किया है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। कलक्टर ने सुनवाई के अधिकार के बारे में प्रार्थना पत्र देकर रसीद प्राप्त करने की बात कही। जनसुनवाई में कलक्टर ने बच्चों को संस्कारवान बनाने तथा जर्दा गुटखा, सिगरेट एवं बीड़ी का सेवन नहीं करने की सलाह दी। इस दौरान एसडीएम विजेंद्र मीना, विकास अधिकारी विक्रम सिंह गुर्जर, सरपंच सुरेश चंद गुर्जर आदि मौजूद रहे।

Home / Sawai Madhopur / चूली में कलक्टर ने सुनी समस्याएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो