scriptकृषि कनेक्शन में देरी, किसानों पर पड़ रही भारी | Delay in agricultural connections, heavy farmers | Patrika News
सवाई माधोपुर

कृषि कनेक्शन में देरी, किसानों पर पड़ रही भारी

कृषि कनेक्शन में देरी, किसानों पर पड़ रही भारी

सवाई माधोपुरSep 06, 2018 / 12:08 pm

Subhash

patrika

खैरदा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर।


सवाईमाधोपुर. प्रदेश में कृषि कनेक्शन में देरी किसानों पर भारी पड़ रही है। सरकार व विद्युत निगम भले ही काश्तकारों को कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है, लेकिन हकीकत इसके अलग है। कृषि कनेक्शन की राह में प्रदेश के करीब 60 हजार किसानों की आंखे पथरा गई है। पिछले आठ साल से किसान सिर्फ इंतजार कर रहे है, लेकिन सरकार लगातार देरी कर रही है। अब किसानों का सब्र टूट रहा है। सरकार व डिस्कॉम की ओर से लगातार तिथि बताने से किसान खासे परेशान है। आगामी रबी की सीजन तक यह काम पूरा नहीं हुआ तो किसानों को फिर नुकसान उठाना पड़ेगा।
जिले में कुल 1 लाख 62 हजार किसान है। प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों को लुभाने के लिए लगातार कृषि कनेक्शन का बैकलॉक पूरा करने का वादा कर रही है, लेकिन यह वादा टूटता नजर आ रहा है। जनवरी 2011 में जिन किसानों ने आवेदन किए, उनके डिमाण्ड जारी कर दिए गए है, लेकिन अभी तक कई किसानों को कनेक्शन नहीं मिला तो कई किसानों को उपकरण उपलब्ध नहीं हो सके है।
किसान संघ जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिले में अब तक 3243 कृषि कनेक्शन बकाया है, जबकि किसान प्रतिदिन बिजली निगम एसई, एक्सईएन व एईएन कार्यालयों में चक्कर काट रहे है, लेकिन अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे है। किसानों को निराश लौटना पड़ रहा है।
ट्रांसफार्मर की कमी मुख्य कारण
कृषि कनेक्शन में हो रही लगातार देरी के पीछे ट्रांसफार्मर की कमी मुख्य कारण बताई जा रही है। इसके लिए सरकारी प्रयास भी ढिले है। अब किसानों ने डिस्कॉम को चेतावनी दी तो इस काम में तेजी लाने के लिए उन्हें आश्वस्त किया गया है। अभी तक तार, ट्रांसफार्मर व पोल आदि सामान उपलब्ध नहीं कराए गए है। किसान पिछले छह महीने से बिजली निगम कार्यालयों में चक्कर लगा रहे है।
जिला स्तर पर हुआ था आंदोलन
इस वर्ष 23 जनवरी को किसान संघ ने साहूनगर मैदान में किसानों की समस्या एवं कृषि कनेक्शन के लिए आंदोलन किया था। इस दौरान सरकार ने सिर्फ शीघ्र कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराने का आवश्वासन दिया, लेकिन अभी तक भी किसानों के कृषि कनेक्शन नहीं हो पाए है।
कमजोर मानसून से बढ़ी चिंता
इस बार मानसून अब तक कमजोर रहा है। बारिश कम होने से किसान परेशान है। किसानों ने आस लगाई थी कि उन्हें समय पर कृषि कनेक्शन मिल जाएगा तो वे फसल की सिंचाई कर लेंगे, लेकिन यह काम भी डिस्कॉम समय पर नहीं कर पाया। मौसम व डिस्कॉम की दोहरी मार किसानों पर है।
नोटिस जमा करा दिए, लेकिन नहीं मिला
&जिले में करीब 10 हजार किसानों को कृषि कनेक्शन देने थे, लेकिन मात्र अब तक 2 हजार किसानों को डिमाण्ड नोटिस जारी किए है। इनमें से कई किसानों ने 6 महीने पहले डिमाण्ड नोटिस जमा करा दिए, लेकिन अभी तक उनको तार, ट्रांसफार्मर, पोल आदि सामान उपलब्ध नहीं कराए गए है। इससे किसान परेशान है।
रामोतार मीणा, जिलाध्यक्ष, भारतीय किसान संघ
&डिमाण्ड नोटिस जमा करा दिया, लेकिन अभी तक कनेक्शन नहीं किया गया। उपकरण भी उपलब्ध नहीं कराए गए।
मुरारीलाल मीणा, किसान, जोलंदा

मुझे नहीं पता
&जिले में कितने कृषि कनेक्शन बकाया है, इससे आपको क्या तकलीफ हो रही है। यह हमारा ऑफिस का काम है, हम अपने स्तर पर करेंगे।
एमसी चौधरी, अधीक्षण अभियंता, विद्युत निगम खैरदा, सवाईमाधोपुर

Home / Sawai Madhopur / कृषि कनेक्शन में देरी, किसानों पर पड़ रही भारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो