scriptधनबल व बाहुबल का होगा स्वच्छ राजनीति से खात्मा,राजनीति को चरित्रवान बनाने का पवित्र आगाज | Dhanbal and Bahubal will be eliminated from clean politics, sacred | Patrika News
सवाई माधोपुर

धनबल व बाहुबल का होगा स्वच्छ राजनीति से खात्मा,राजनीति को चरित्रवान बनाने का पवित्र आगाज

धनबल व बाहुबल का होगा स्वच्छ राजनीति से खात्मा,राजनीति को चरित्रवान बनाने का पवित्र आगाज

सवाई माधोपुरMay 18, 2018 / 02:21 pm

Abhishek ojha

टॉक शॉ में मौजूद अधिवक्ता।

सवाईमाधोपुर कलक्ट्रेट परिसर में हुए टॉक शॉ में मौजूद अधिवक्ता।

सवाईमाधोपुर. राजस्थान पत्रिका की ओर से शुरू किए गए महाअभियान ‘स्वच्छ करें राजनीतिÓके तहत गुरुवार को जिले भर में कार्यक्रम हुए। इसके तहत गंगापुरसिटी, खण्डार, बौंली, चौथकाबरवाड़ा, आदि जगहों पर कार्यक्रम हुए। यहां कलक्ट्रेट परिसर में जिला अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं का टॉक शो हुआ। इसमें अधिवक्ताओं ने कहा कि हरेक के मन में यह चल रहा था कि अच्छे लोगों को राजनीति में मौका मिलना चाहिए, लेकिन उन्हें मंच नहीं मिल पा रहा था, जो पत्रिका ने उपलब्ध करा दिया।
बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय बोहरा ने कहा कि राजनीति भ्रष्ट भूमाफिया, खान माफिया सरीखे लोगों की वजह से अशुद्ध है। सचिव नेत्रबिंदु सिंह जादौन ने कहा कि पत्रिका की यह मुहिम पूरे देश में चलनी चाहिए। एडवोकेट गोविन्द प्रसाद शर्मा, एडवोकेट नवीन शंकर नागर, एडवोकेट व कंजूमर लीगल हेल्प सोसायटी अध्यक्ष हरिप्रसाद योगी, एडवोकेट अब्दुल हासिब, एडवोकेट दिनेश यादव, राजेन्द्र यादव, अनिश भभीवाल, महेन्द्र वर्मा, हरिशंकर, प्रशांत गुप्ता, अशोक साहू , राकेश तिवाड़ी ने भी विचार व्यक्त किए।
खण्डार. कस्बे के न्यायालय परिसर में गुरुवार को हुई बैठक में वक्ताओं ने स्वच्छ राजनीति पर विचार रखे। इसमें अधिवक्ता रघुनाथ चौधरी, हरिलाल बैरवा, गिर्राज जांगिड़, अंजनी तेहरिया, रवि अग्रवाल, हनुमान जाट, हरिमोहन जाट, कुलदीप सिंह जादौन, चन्द्रशेखर गौतम, डिग्गी प्रसाद सिंघल, रामलखन मीणा, आदि ने विचार व्यक्त किए ।

दिया प्रशिक्षण
सवाईमाधोपुर. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) की ओर से प्रायोजित व रणथम्भौर सेवा संस्थान की ओर से क्रि यांवित की जा रही आदिवासी बाड़ी परियोजना के तहत गुरुवार को आदलवाड़ा खुर्द व रावल में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिला प्रबंधक शमिना रजा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को रिकॉर्ड संधारण, खाते खोलने की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर राजीविका के क्षेत्रीय समन्वयक विष्णुकांत परसवाल ने सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
चौथ का बरवाड़ा. न्यायालय परिसर में गुरुवार को संगोष्ठी आयोजित की गई। इस अवसर पर एडवोकेट लोकेश सेठा, एडवोकेट हरिसिंह पंवार, एडवोकेट मीठालाल मीना ने अपने विचार रखे।

patrika
बौंली. चेंजमेकर्स बदलाव के नायक तहत गुरुवार को न्यायालय परिसर में वकीलों ने बैठक आयोजित कर स्वच्छ राजनीति के लिए संकल्प लिया। बैठक में मो. जाहिद शिवानी, वकील राजेंद्र सिंह नाथावत, वकील मीठा लाल रैगर, नरेंद्र सिंह राजावत ,राजेश कुर्मी, गणपत लाल गुर्जर ,कुलदीप सिंह राजावत ,रामस्वरूप गुर्जर राजेंद्र सिंह नाथावत ,वीपी सिंह राजावत, दौलत सिंह, राजेश मीणा ,लल्लू सिंह पूर्विया, मीठा लाल भी थे।
patrika

Home / Sawai Madhopur / धनबल व बाहुबल का होगा स्वच्छ राजनीति से खात्मा,राजनीति को चरित्रवान बनाने का पवित्र आगाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो