scriptएकजुट होकर करना होगा सामना | ekajut hokar karana hoga saamana | Patrika News
सवाई माधोपुर

एकजुट होकर करना होगा सामना

गंगापुरसिटी . भारतीय रेल के अस्तित्व को बचाने की लड़ाई यदि कोई संगठन लड़ सकता है तो वह वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन और ऑल इंडिया रेलवे मेंस फैडरेशन है। यह बात वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने कही। जैन शनिवार को रेलवे मे अगस्त माह में यूनियनों की मान्यता के लिए होने वाले चुनावों के मद्देनजर टीआरडी डिपो के सामने ट्रेक मेंटेनरों को संबोधित कर रहे थे।

सवाई माधोपुरJul 20, 2019 / 08:02 pm

Rajeev

gangapurcity news

एकजुट होकर करना होगा सामना

गंगापुरसिटी . भारतीय रेल के अस्तित्व को बचाने की लड़ाई यदि कोई संगठन लड़ सकता है तो वह वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन और ऑल इंडिया रेलवे मेंस फैडरेशन है। यह बात वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने कही। जैन शनिवार को रेलवे मे अगस्त माह में यूनियनों की मान्यता के लिए होने वाले चुनावों के मद्देनजर टीआरडी डिपो के सामने ट्रेक मेंटेनरों को संबोधित कर रहे थे।

लोको शाखा अध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा ने कहा कि केन्द्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के चलते कर्मचारी आंदोलन की राह पर है। सरकार मजदूरों की आवाज को कुचलने और उद्योगपतियों की शह पर रेल का निगमीकरण और निजीकरण करने में लगी है। लोको शाखा सचिव राजेश चाहर ने कहा कि चुनौतियों का सामना एकजुट होकर करना होगा।
यातायात शाखा अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने कहा कि लाल झंडे की यूनियन ने सदैव मजदूरों के लिए संघर्ष किया है। इस मौके पर इमरान खान एवं हरिओम गुर्जर ने भी एकजुट होने का आह्वान किया। इस दौरान संतोष झा, अशोक गुप्ता, गोवर्धन सिंह, अमर सिंह गुर्जर, ललिता धाकड़, जमील खान, सफी मोहम्मद, रहमतुल्ला, रामविलास, मदनगोपाल, अब्दुल कासिम, शरीफ मोहम्मद एवं सुधीर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Home / Sawai Madhopur / एकजुट होकर करना होगा सामना

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो