script19 करोड़ 70 लाख से होगा जयपुर रेललाइन का विद्युतीकरण | Electrification of 19 million 70 lacs Jaipur railline | Patrika News
सवाई माधोपुर

19 करोड़ 70 लाख से होगा जयपुर रेललाइन का विद्युतीकरण

19 करोड़ 70 लाख से होगा जयपुर रेललाइन का विद्युतीकरण

सवाई माधोपुरFeb 02, 2019 / 11:30 am

Vijay Kumar Joliya

जयपुर रेललाइन का विद्युतीकरण

जयपुर रेललाइन का विद्युतीकरण

सवाईमाधोपुर. सवाईमाधोपुर में जल्द की विद्युतीकरण की सुविधा मिलेगी। केन्द्र सरकार की ओर से इसके लिए बजट जारी किया गया है। इसके बाद रेलवे की ओर से रेललाइन के विद्युतीकरण का काम भी शुरू कर दिया है।

फाउण्डेशन बेस किया तैयार
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि सवाईमाधोपुर से जयपुर तक रेललाइन के विद्युतीकरण के लिए रेलवे की ओर से 19 करोड़ 70 लाख का बजट जारी किया गया है। इसके तहत रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन प्रोजेक्ट के तहत फाउण्डेशन बेस तैयार किया जा चुका है। इसके बाद अगले चरण में अब जल्द ही इलेक्ट्रिक पोल लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
सवाईमाधोपुर-जयपुर रेललाइन के विद्युतीकरण का कार्य प्रगति पर है। जल्द ही इलेक्ट्रिक पोल लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
शिवलाल मीणा, स्टेशन अधीक्षक, सवाईमाधोपुर


सालों से उठ रही थी मांग
सवाईमाधोपुर से जयपुर के बीच रेललाइन का विद्युतीकरण करने की सालोंं से मांग की जा रही थी। ऐसे में अब इस मांग के पूरा होने से ट्रेनों की गति में भी इजाफा होगा और यात्रियों के समय की भी बचत होगी।

Home / Sawai Madhopur / 19 करोड़ 70 लाख से होगा जयपुर रेललाइन का विद्युतीकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो