scriptश्मशान घाट के पास से हटाया अतिक्रमण | Encroachment removed from cremation ground | Patrika News
सवाई माधोपुर

श्मशान घाट के पास से हटाया अतिक्रमण

श्मशान घाट के पास से हटाया अतिक्रमण

सवाई माधोपुरMar 24, 2019 / 02:01 pm

rakesh verma

श्मशान घाट के पास से अतिक्रमण हटाती जेसीबी।

सूरवाल श्मशान घाट के पास से अतिक्रमण हटाती जेसीबी।

सूरवाल. कस्बे के पास स्थित श्मशान घाट के आस-पास कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से किए गए अतिक्रमण को ग्राम पंचायत द्वारा शनिवार को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। हालांकि इससे पूर्व पंचायत प्रशासन ने ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटा लेने के आदेश दिए थे, लेकिन जिन लोगों ने समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाए, उनके अतिक्रमण पुलिस की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिए गए। सरपंच धर्मराज मीना ने बताया कि श्मशान घाट के पास चारों ओर फुटपाथ और अन्य विकास कार्य किए जाने हैं। अतिक्रमण के चलते यहां विकास कार्य अटके हुए थे। कई बार हिदायत दिए जाने के बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाए जा रहे थे। सवाई माधोपुर एसडीएम के निर्देशानुसार पुलिस बल मुहैया होने के बाद श्मशान घाट के आस-पास से काफी अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान परांडे, बाड़े, पक्की दीवारें, छान-छप्पर आदि हटाने की कार्रवाई की गई। दूसरी ओर कार्रवाई के दौरान कुछ लोगों ने विरोध भी किया, लेकिन पंचायत प्रशासन द्वारा सख्ती के चलते सारे अतिक्रमण ध्वस्त कर दिए गए।
स्वच्छता के लिए किया जागरूक
सवाईमाधोपुर. बौंली के शेषा गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में गत दिनों नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में स्वच्छता श्रमदान, मतदाता जागरूकता एवं पोषण सप्ताह कार्यक्रम मनाया गया। युवा मण्डल अध्यक्ष सलाउद््दीन खान ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीएचसी प्रभारी डॉ.नरेन्द्र्र सिसोदिया थे। कार्यक्रम में पोषण सप्ताह व स्वच्छता पर महिलाओं व पुरूषों को किया।

Home / Sawai Madhopur / श्मशान घाट के पास से हटाया अतिक्रमण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो