scriptदहेज प्रथा के खिलाफ पेश की मिसाल | Example set against dowry | Patrika News
सवाई माधोपुर

दहेज प्रथा के खिलाफ पेश की मिसाल

दहेज प्रथा के खिलाफ पेश की मिसाल

सवाई माधोपुरJan 24, 2020 / 03:03 pm

Abhishek ojha

दहेज प्रथा के खिलाफ पेश की मिसाल

Example set against dowry

सवाईमाधोपुर. अखिल भारतीय रैगर महासभा की जिला शाखा के संगठन सचिव केदारलाल ढंढोरिया ने गत दिनों अपने बेटे चेतन भारती की शादी गंगापुर सिटी अर्चना वर्मा के साथ बिना दहेज के की। उन्होंने दहेज के रूप में एक रुपए व नारियल लिया। उनकी इस सामाजिक पहल के लिए गुरुवार को अखिल भारतीय रैगर महासभा की जिला शाखा की ओर से खैरदा स्थित शिव कॉलोनी में सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामदयाल गुसाईवाल, जिला महासचिव मन्नूलाल अटल, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे।
शिक्षा से वंचित बालिकाओं को गोद लेंगे चिकित्सक
सवाईमाधोपुर. जिला स्तर पर अत्यन्त निर्धन, बेसहारा एवं शिक्षा से वंचित बालिकाओं को शिक्षित करने के लिए चिकित्सकों की ओर से गोद लिया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को जिला पीसीपीएनडीटी सेल चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की बैठक सीएमएचओ कार्यालय में हुई। सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने जिले के चिकित्सकों को डॉक्टर्स फॉर डॉटर्स अभियान के तहत निर्धन, बेसहारा एवं शिक्षा से वंचित बालिकाओं को शिक्षित करने के उद्देश्य से एक बालिका को गोद लेने की शपथ दिलाई। इसमें पीसीपीएनडीटी जिला समन्वयक आशीष गौतम, मैनेजर अभिमन्यु सिंह, डॉ. अनीता मीना, डॉ. महेन्द्र कुमार जैन, डॉ. चेतराम मीना, डॉ. शिवसिंह मीना, डॉ.संगीत गर्ग, डॉ.मृदुला शर्मा, डॉ.ममता गुणावत, डॉ.एससी जैन आदि मौजूद थे।

Home / Sawai Madhopur / दहेज प्रथा के खिलाफ पेश की मिसाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो