scriptमुनि संघ के स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े | Eyes set in the welcome of the Muni Sangh | Patrika News
सवाई माधोपुर

मुनि संघ के स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े

गंगापुरसिटी . सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में शहर के सैनिक नगर में बने नूतन जिनालय के पंच कल्याणक के लिए शनिवार को मुनि श्रद्धानंद एवं पवित्रानंद महाराज के मंगल प्रवेश के दौरान स्वागत में श्रद्धालुओं ने पलक पांवड़े बिछा दिए। श्रद्धालुओं ने मुनि संघ के जयकारे लगाते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया।

सवाई माधोपुरJan 25, 2020 / 08:35 pm

Rajeev

मुनि संघ के स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े

मुनि संघ के स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े

गंगापुरसिटी . सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में शहर के सैनिक नगर में बने नूतन जिनालय के पंच कल्याणक के लिए शनिवार को मुनि श्रद्धानंद एवं पवित्रानंद महाराज के मंगल प्रवेश के दौरान स्वागत में श्रद्धालुओं ने पलक पांवड़े बिछा दिए। श्रद्धालुओं ने मुनि संघ के जयकारे लगाते हुए माहौल को भक्तिमय बना दिया।

दोपहर को राजकीय महाविद्यालय के समीप सकल जैन समाज के लोगों ने बैण्डबाजों के साथ पाद प्रक्षालन कर मुनि संघ की अगवानी की। मंदिर परिसर में महोत्सव के संयोजक शिखरचंद व नेमीचंद जैन साह ने पाद प्रक्षालन किया। प्रतिष्ठाचार्य राजेश राज जैन व अंकित शास्त्री ने मुनि का वंदन किया।
मुनि संघ के जुलूस में जैन व जैनेत्तर समुदाय की महिलाएं, बच्चे व बुर्जुग शामिल हुए। मंदिर परिसर में जैन मुनि श्रद्धानंद ने कहा कि प्रत्येक श्रावक को जिनेन्द्र भगवान की भक्ति श्रद्धापूर्वक करनी चाहिए। उन्होंने कुन्दकुदाचार्य के जीवन चरित्र, मुनि के व्रत चर्या और वक्रग्रीवाचार्य बनने तक के वृतांत से अवगत कराते हुए कहा कि पंचकल्याणक से नगरी पवित्र होती है।
इस मौके पर सकल दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष पाण्ड्या, पंचकल्याणक आयोजन समिति के अध्यक्ष महावीर जैन, प्रवीण गंगवाल, नरेन्द्र नृपत्या, मंत्री नरेन्द्र गंगवाल, अरिहंत जैन, निर्मल जैन पांड्या, मनोज गोदा, लोकेश सोगानी, गोपाल पाटनी, सौरभ गंगवाल, शालू गंगवाल, चांदमल, बाबूलाल जैन, मंगल जैन, जगदीश जैन, डॉ. आईपी जैन एवं उषा सेठी आदि ने श्रीफल भेंट किया।

आज होगा भक्ताम्बर स्रोत एवं भूमि पूजन


पंचकल्याणक 27 जनवरी से शुरू होगा। प्रवक्ता नरेन्द्र जैन नृपत्या ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे से मुनि संघ के प्रवचन होंगे। दोपहर 12 से भक्ताम्बर स्रोत पूजा एवं भूमि पूजन के कार्यक्रम होंगे। वहीं 27 जनवरी को ध्वजारोहण के साथ गर्भकल्याणक मनाया जाएगा। शाम को मंच से गर्भकल्याणक आधारित धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

दिल्ली-जयपुर से आएंगे कलाकार


पंचकल्याणक में स्थानीय सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति के अलावा सागर, अलवर, जयपुर व दिल्ली से भी भक्ति संगीत के कलाकार आएंंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक उषा सेठी व मोनिका जैन के निर्देशन में नियमित तैयारियां चल रही हैं। बालिका वर्ग के लिए रश्मि जैन के नेतृत्व में गु्रप बनाया गया है।

Home / Sawai Madhopur / मुनि संघ के स्वागत में बिछाए पलक पांवड़े

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो