scriptVideo:त्योहारी सीजन: बाजार में चहल-पहल शुरू | Festive season: market start-up | Patrika News
सवाई माधोपुर

Video:त्योहारी सीजन: बाजार में चहल-पहल शुरू

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरOct 22, 2018 / 02:27 pm

Subhash

patrika

बजरिया में एक ज्वैलर्स शोरूम पर खरीदारी करती महिलाएं।

सवाईमाधोपुर. त्योहारी सीजन में बाजार में चहल-पहल शुरू हो गई है। दुकानों पर रौनक दिखाई देने लगी है। दीपावली का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है ग्राहकी में बढ़ोत्तरी हो रही है। इससे व्यापारी वर्ग संतुष्ट नजर आ रहा है।
विशेषतौर पर दीपावली पर्व की तैयारी शुरू हो गई है। घरों की साफ.-सफाई के बाद रंगरोगन का कार्य शुरू हुआ है। रंग-पेंट की दुकानों में भीड़ लग रही है। कपड़ो व ज्वैलरी शाप में खरीदारी शुरू हो गई है। जिला मुख्यालय पर बजरिया व शहर में कपड़ा व ज्वैलरी शोरूम में इन दिनों महिलाओं की भीड़ दिखाई दे रही है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली महिलाएं रविवार को सोने-चांदी के आभूषण खरीदने में व्यस्त दिखाई दीं।
ये है सोना-चांदी के भाव
बाजार में त्योहारी सीजन में सोना 32 हजार रुपए एवं चांदी के दाम 3900 रुपए है। इन दिनों बाजार में सोने-चांदी की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है। दीपावली व शादी विवाह की तैयारी के लिए अभी से लोग आभूषण खरीद रहे हैं।
&त्योहारी सीजन में ग्राहकी फिलहाल कमजोर है। बाजार में सोना 32 हजार रुपए एवं चांदी 3900 हजार रुपए है। आगामी दिनों में ग्राहकी
बढऩे की उम्मीद है।
अविनाश जैन, ज्वैलर्स दुकानदार, बजरिया

-बच्ची की शादी के लिए गहने खरीदने आए है। भाव बढ़कर 32 हजार रुपए हो गया है। जीएसटी लगने के बाद सोना-चांदी के आभूषण खरीदना महंगा हो गया है।
प्रहलाद सामरिया, ग्राहक, आदर्श नगर बी सवाईमाधोपुर

Home / Sawai Madhopur / Video:त्योहारी सीजन: बाजार में चहल-पहल शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो