scriptVIDEO: निकली गणगौर माता की सवारी | Ganga Gangar Mata Ride | Patrika News
सवाई माधोपुर

VIDEO: निकली गणगौर माता की सवारी

निकली गणगौर माता की सवारी

सवाई माधोपुरApr 10, 2019 / 03:50 pm

rakesh verma

 निकलती शोभायात्रा में मौजूद लोग।

सवाईमाधोपुर. बजरिया से निकलती शोभायात्रा में मौजूद लोग।

सवाईमाधोपुर. जिले भर में सोमवार को गणगौर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर घरों में महिलाओं ने व्रत व उपवास रखा और माता की पूजा अर्चना की। विजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट के तत्वावधान में बजरिया के शिव मंदिर में शाम को ट्रस्ट प्रांगण में गणगौर माता व ईसर का पूजन किया गया। इसके बाद शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा शिव मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार, पुराना ट्रक यूनियन आदि कई मार्गों से होकर वापस मंदिर पहुंचकर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान गणगौर माता की झांकियां लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहीं। शोभायात्रा में ऊंट, घोड़े व माता के रथ ने लोगों का मन मोह लिया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। शोभायात्रा के दौरान मार्ग में विभिन्न स्थानों में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। इसी क्रम में आदिनाथ व महावीर नगर महिला मण्डल की ओर से गणगौर पूजन किया गया और जुलूस निकाला गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं।

खण्डार. कस्बे में ग्राम पंचायत की ओर से गणगौर की सवारी निकाली। गणगौर के दिन नई नवेली दुल्हनों ने गणगौर की पूजा कर अखंड सुहाग की कामना की। इसके बाद सोरेडा का दान पुण्य किया। शाम को कस्तूरबा गंाधी आवासीय छात्रावास परिसर में ग्राम पंचायत सरपंच रूकमणी देवी ने गणगौर का पूजन किया। इसके बाद पुराने बाजार से होकर तहसील के सामने से बड़े तालाब तक गणगौर की सवारी निकाली। इस मौके पर उपसरपंच रामवतार मथुरिया आादि मौजूद थे।

Home / Sawai Madhopur / VIDEO: निकली गणगौर माता की सवारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो