scriptगंगापुर का अटका 100 करोड़ का भुगतान | Gangapur's payment of 100 crores stuck | Patrika News
सवाई माधोपुर

गंगापुर का अटका 100 करोड़ का भुगतान

गंगापुरसिटी . सहारा इंडिया के फील्ड कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सहारा में अटके पैसों का भुगतान कराने की मांग रखी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अकेले गंगापुरसिटी से करीब 100 करोड़ रुपए सहारा में जमा हैं। इसके चलते सहारा में काम करने वाले करीब 800 कार्यकर्ताओं के पेट भरने के भी लाले पड़े हुए हैं।

सवाई माधोपुरOct 23, 2019 / 05:03 pm

Rajeev

गंगापुर का अटका 100 करोड़ का भुगतान

गंगापुर का अटका 100 करोड़ का भुगतान

गंगापुरसिटी . सहारा इंडिया के फील्ड कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सहारा में अटके पैसों का भुगतान कराने की मांग रखी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अकेले गंगापुरसिटी से करीब 100 करोड़ रुपए सहारा में जमा हैं। इसके चलते सहारा में काम करने वाले करीब 800 कार्यकर्ताओं के पेट भरने के भी लाले पड़े हुए हैं।

ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि कम्पनी हमें हमारा कमीशन का भुगतान नहीं करे तो चलेगा, लेकिन जमाकर्ताओं का भुगतान जल्द से जल्द किया जाना चाहिए। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व में हम शाखा के ब्रांच मैनेजर, सेक्टर मैनेजर, रीजनल मैनेजर एवं स्वयं सुब्रत राय को कई बार पत्र लिखकर गुहार चुके हैं, लेकिन कार्यकर्ताओं की सुनने वाला कोई नहीं है। सुनवाई नहीं होने पर कार्यकर्ताओं ने अब प्रशासन के दरवाजे खटखटाए हैं।
कार्यकर्ताओं ने एडीएम नवरत्न कोली एवं एसडीएम विजेन्द्र कुमार मीणा को दिए ज्ञापन में कहा है कि इस समस्या को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं, जिससे मुख्यमंत्री इस ज्वलंत समस्या को विधानसभा में उठा सकें। ज्ञापन में कहा कि सहारा इंडिया का करीब 20 हजार करोड़ रुपए सेबी के पास जमा है, लेकिन सेबी द्वारा भी जमाकर्ताओं को भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसे में अब उनके पास कोई रास्ता नहीं बचा है। ज्ञापन देने वालों में महेंद्र दीक्षित, आरसी गुर्जर, संजय गर्ग, दिलीप पंवार, नीरज काडोलया, देवीचरन गुप्ता, चीनू सिंघी, मुकेश सिंघल, दिनेश मंगल, कुलभूषण, राजेश शर्मा, हरीमोहन शर्मा, विष्णु गुप्ता, अमित जैन, मनोज बंसल, पिंटू महावर आदि मौजूद रहे।

आए दिन मिल रहीं धमकियां


ज्ञापन में बताया कि करीब तीन वर्ष से निवेदकों का भुगतान बकाया है। निवेशक रोज कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं। भुगतान नहीं होने के कारण निवेशकों के शादी-विवाह, शिक्षा एवं बीमारी जैसे जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं। ज्ञापन में कहा कि अधिकतर निवेशक निम्न वर्ग हैं जो रोज मजदूरी करके जीवनयापन करते हैं। ज्ञापन में कहा कि कई निवेशक कार्यकर्ताओं को मारने-पीटने एवं मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं। इससे कार्यकर्ता मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रहे हैं।

एक नजर में आंकड़े
800 के करीब कार्यकर्ता हैं सहारा के
100 करोड़ रुपए करीब का अटका है भुगतान
50000 करीब जमाकर्ता हैं गंगापुर के

Home / Sawai Madhopur / गंगापुर का अटका 100 करोड़ का भुगतान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो