scriptगार्गी पुरस्कार पाकर बेटियों के खिले चेहरे | Girls get blooming faces after receiving Gargi Award | Patrika News
सवाई माधोपुर

गार्गी पुरस्कार पाकर बेटियों के खिले चेहरे

गार्गी पुरस्कार पाकर बेटियों के खिले चेहरे

सवाई माधोपुरFeb 16, 2021 / 08:06 pm

Subhash

गार्गी पुरस्कार पाकर बेटियों के खिले चेहरे

सवाईमाधोपुर महात्मा गांधी राउमावि साहूनगर में छात्रा को गार्गी पुरस्कार सौंपते अतिथि।

सवाईमाधोपुर. बसंत पंचमी पर जिलेभर में मंगलवार को स्कूलों में कई आयोजन हुए। स्कूलों में मेधावी छात्राओं को गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार एवं इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार से सम्मानित किया।

जिला मुख्यालय पर महात्मा गांधी राउमावि साहूनगर में गार्गी पुरस्कार वितरण समारोह मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति विमलचंद महावर थे। अतिथि के तौर पर एडीपीसी नाथूलाल खटीक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामकेश मीना, सीबीईईओ दिनेश गुप्ता, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक एजाज अली, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक राधेश्याम मीणा, समसा एपीसी चन्द्रशेखर जैमिनी व चंचल गुप्ता मौजूद थे। समारोह में जिले में 10वीं कक्षाओं की 824 बालिकाओं को गार्गी पुरस्कार दिया। वहीं 12वीं कक्षा की 1456 बालिकाओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया। इसी प्रकार इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार पात्र 10वीं कक्षा की सात एवं 12वीं कक्षा की 24 छात्राओं को पुरस्कार दिया। मंच संचालन शिक्षक गोवर्धन कुमावत ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या ओमप्रभा आर्य सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती की तस्वीर के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसी प्रकार बालिका माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर शहर मे बसंत पंचमी महोत्सव मनाया। प्रधानाचार्य सुमन श्रीमाल ने बताया की मुख्य अतिथि नरेंद्र जागिड़ व विशिष्ट अतिथि अनिता जागिड़ ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। छात्राओ को बसंत पंचमी का महत्व बताया। जमुना प्रसाद विमल ने अतिथियों का आभार जताया। पाटी-पोथी पूजन करवाकर विधारंभ संस्कार कराया। हवन में 31 बालकों व अभिभावकों ने मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती का पूजन किया। विद्यालय प्रबंध समिति के व्यवस्थापक राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, प्रधानाचार्य गिर्राज प्रसाद शर्मा, सहायक प्रधानाचार्य हरेकृष्ण शर्मा ने हवन में आहुतिंया दी। इसी प्रकार शहर ठठेरा कुण्ड स्थित कैलाशनाथ द्विवेदी आदर्श विद्या मंदर में बसंती पंचमी पर प्रवेश यज्ञ व पाटी-पोथी का पूजन कराया। प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि इस दौरान 11 दम्पतियों व नवप्रवेशित बालकों ने हवन में आहुतियां दी।


Home / Sawai Madhopur / गार्गी पुरस्कार पाकर बेटियों के खिले चेहरे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो