scriptकॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर सरकारी विद्यालय के बच्चों को मिलेगी वर्कबुक | Government school students will get workbook on the lines of convent | Patrika News
सवाई माधोपुर

कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर सरकारी विद्यालय के बच्चों को मिलेगी वर्कबुक

कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर सरकारी विद्यालय के बच्चों को मिलेगी वर्कबुक

सवाई माधोपुरMar 14, 2018 / 12:06 pm

 बच्चों को मिलेगी वर्कबुक

कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर सरकारी विद्यालय के बच्चों को मिलेगी वर्कबुक

गणित व अंग्रेजी विषय में शैक्षणिक स्तर सुधारने की कवायद-नए शैक्षणिक सत्र से योजना लागू

सवाईमाधोपुर . राजकीय विद्यालयों के कक्षा तीन से पांचवीं तक के बच्चों का अंग्रेजी व गणित विषयों में शैक्षणिक स्तर सुधारने के लिए नई कवायद शुरू की गई है। इसके तहत शैक्षणिक सत्र 2018-19 में नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों के साथ वर्कबुक वितरित की जाएगी। गणित व अंग्रेजी की वर्कबुक से विद्यार्थी खेल-खेल में सीखेंगे।
जिला मुख्यालय पर सर्व शिक्षा अभियान कार्यालय में अंग्रेजी व गणित विषय की वर्कबुक पहुंची थीं। इन वर्कबुकों को सर्व शिक्षा अभियान की ओर से ब्लॉकों में भिजवा दिया गया है। आगामी सत्र में कक्षा तीन से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को वर्कबुक वितरित की जाएगी।
नहीं खरीदनी होंगी अलग से : विद्यार्थी इसमें ही प्रश्नों के उत्तर लिखेंगे। वहीं होम वर्क करेंगे। इसके लिए अलग कॉपी खरीदने की आवश्यकता नहीं होगी। इसमें विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए चित्रों के माध्यम से विद्यार्थियों को खेल-खेल में अंग्रेजी व गणित विषय में होशियार बनाया जाएगा।
फैक्ट फाइल
ब्लॉक कक्षा वर्कबुक कक्षा वर्कबुक कक्षा वर्कबुक
सवाईमाधोपुर 3 908 4 1779 5 1589
बौंली 3 876 4 245 5 2055
बामनवास 3 2039 4 1881 5 1535
खण्डार 3 2162 4 10,828 5 1595
गंगापुरसिटी 3 3210 4 2561 5 2412
चौथकाबरवाड़ा 3 1609 4 1409 5 1207
कोर्स के अतिरिक्त होगी वर्क बुक
जिले के सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों को मिलने वाली यह बुक बालकों के सामान्य कोर्स के अतिरिक्त होगी। सामान्य कोर्स में आने वाली अंग्रेजी विषय की पुस्तक अलग दी जाएगी।
ब्लॉक में भेजी 36 हजार 110 वर्कबुक
जिला मुख्यालय पर अंग्रेजी व गणित विषय की कुल 36 हजार 110 वर्कबुक पहुंची है। कक्षा तीन में 13 हजार 804, कक्षा चार में 11 हजार 915 व कक्षा पांच के लिए 10 हजार 391 वर्कबुक आई हैं।
शक्ति प्रोजेक्ट पोस्टर का विमोचन
सवाईमाधोपुर. बजरिया स्थित गौतम आश्रम में मंगलवार को कांग्रेस राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के शक्ति प्रोजेक्ट पोस्टर का विमोचन किया गया। महिला प्रदेश महासचिव मंजू शर्मा ने बताया कि शक्ति प्रोजेक्ट में नम्बरों को वोटर आईडी से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर जिला कॉर्डिनेटर रामखिलाड़ी बैरवा, भरतपुर पूर्व एमपी रतनलाल बैरवा, ब्लॉक अध्यक्ष हनीफ, शिवचरण बैरवा आदि थे।

Home / Sawai Madhopur / कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर सरकारी विद्यालय के बच्चों को मिलेगी वर्कबुक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो