scriptसुनी गुहार, मौके पर भरवाए फार्म | Hearing request, filled form on the spot | Patrika News
सवाई माधोपुर

सुनी गुहार, मौके पर भरवाए फार्म

गंगापुरसिटी . ग्राम पंचायत उदेई कलां के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर पंकज कुमार ओझा ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में समस्या लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं का हाथोंहाथ समाधान कराया गया।

सवाई माधोपुरAug 08, 2019 / 09:57 pm

Rajeev

gangapurcity news

सुनी गुहार, मौके पर भरवाए फार्म

गंगापुरसिटी . ग्राम पंचायत उदेई कलां के राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर गुरुवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर पंकज कुमार ओझा ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में समस्या लेकर पहुंचे लोगों की समस्याओं का हाथोंहाथ समाधान कराया गया।

ग्रामीणों ने एडीएम के समक्ष खाद्य सुरक्षा एवं वृद्धावस्था पेंशन आदि की गुहार लगाई। एडीएम ने पात्र व्यक्तियों के मौके पर ही फार्म भरवाकर सचिव एवं पटवारी से रिपोर्ट कराई। एक ही छत के नीचे काम होने से लोगों को खासी राहत मिली। जनसुनवाई की खबर लगते ही लोग राजीव गांधी सेवा केन्द्र पहुंचे और अपनी समस्याओं को बताकर उनका समाधान कराया। जनसुनवाई में 20 फार्म खाद्य सुरक्षा एवं 4 फार्म वृद्धावस्था पेंशन के भरे गए।
खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जुड़वाने के लिए परेशान महिलाएं एडीएम को अपने बीच पाकर काफी खुश नजर आईं। केन्द्र पर समस्या लेकर पहुंची वृद्ध महिला शांति देवी, सोडा देवी एवं जरीना बानो का एडीएम ओझा ने साड़ी, लहंगा, चुनरी एवं कपड़े भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान समाजसेवी मुक्तिदिर अहमद ने कहा कि दूसरे अधिकारियों को भी अतिरिक्त जिला कलक्टर का अनुसरण करना चाहिए।

पंचायत का किया निरीक्षण


इस दौरान एडीएम ओझा ने ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर सचिव को निर्देशित किया कि वह 10 हजार से ऊपर के बिलों का भुगतान बिना टेंडर के नहीं करें। साथ ही एडवांस चेक नहीं दिए जाएं। ग्राम पंचायत पर उपस्थित सामाजिक अंकेक्षण के कार्मिकों द्वारा कार्य में लापरवाही पाई गई। उनके द्वारा पंचायत की ओर से किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण मौके पर जाकर नहीं करना पाया गया। कार्मिकों को निर्देशित किया गया कि वे मौके पर जाकर ही कार्य के संबंध में अपनी रिपोर्ट करें अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Home / Sawai Madhopur / सुनी गुहार, मौके पर भरवाए फार्म

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो