scriptबनास में पानी की आवक, मार्ग बंद | Incoming water in Banas, road closed | Patrika News
सवाई माधोपुर

बनास में पानी की आवक, मार्ग बंद

बनास में पानी की आवक, मार्ग बंद

सवाई माधोपुरAug 22, 2019 / 03:35 pm

rakesh verma

बनास में पानी की आवक, मार्ग बंद

Banas

चौथ का बरवाड़ा. बीसलपुर बांध के दो गेट खोले जाने के बाद बनास नदी में पानी की आवक हुई है। ऐसे में डिडायच स्थित बनास रपट पर पानी बढऩे से चौथ का बरवाड़ा शिवाड़ वाया जयपुर का सम्पर्क कट गया है। वही पानी बढऩे से रपट के दोनों किनारों पर लोगों की भीड़ जमा रही। डिडायच बनास में बुधवार को शाम चार बजे के बाद पानी की आवक बढ़ी। दिन में रपट पर पानी नहीं होने से वाहनों की आवाजाही रहने से लोग आ जा सके, लेकिन शाम को पानी बढऩे से प्रशासन अलर्ट हो गया। ऐसे में शाम को थाना प्रभारी जगदीश भारद्वाज में जाप्ते के साथ डिडायच बनास रपट पर पहुंच कर नदी किनारे खड़े लोगों को हटाया।

मोरेल बांध पर जुट रही भीड़
पीपलदा. ग्राम पंचायत मुख्यालय से करीब सात किमी दूर स्थित मोरेल बांध पर चादर चलने का क्रम बुधवार को भी जारी रहा। इसके चलते बांध व पाल पर लोगों की भीड़ रही। लोगों ने यहां पिकनिक मनाई। इधर, किसान वर्ग खुश हैं। बताया जाता है कि एशिया का सबसे बड़ा कच्चा बांध माना जाने वाला है। बांध की भराव क्षमता करीब साढ़े तीस फीट बताई गई है। यह बांध सन 1981 में टूट गया था। इसके बाद सन 1998 में पूरा भरा था। करीब 21 साल बाद चादर चली। इससे किसान खुश हो गए। मोरेल बांध पर दौसा पुलिस लाइन से विजयसिंह, हैड कांस्टेबल समुन्दर, मोहनसिंह व लालाराम मोरेल बांध पर डयूटी दे रहे हैं।

Home / Sawai Madhopur / बनास में पानी की आवक, मार्ग बंद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो