scriptपीएम आवास के काम अधूरे रखने वाले 19 लाभार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश | Instructions for filing of FIR against 19 beneficiaries keeping PM's w | Patrika News
सवाई माधोपुर

पीएम आवास के काम अधूरे रखने वाले 19 लाभार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश

गंगापुरसिटी . प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति में ढिलाई एवं समीक्षा बैठक में विचार-विमर्श करने के बाद बामनवास पंचायत समिति प्रशासन की ओर से क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के करीब 19 लाभार्थियों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। विकास अधिकारी के आदेशानुसार यह प्राथमिकी संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को लाभार्थी के खिलाफ दर्ज करानी होगी।

सवाई माधोपुरApr 24, 2019 / 08:33 pm

Rajeev

gangapurcity news

पीएम आवास के काम अधूरे रखने वाले 19 लाभार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश

गंगापुरसिटी . प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति में ढिलाई एवं समीक्षा बैठक में विचार-विमर्श करने के बाद बामनवास पंचायत समिति प्रशासन की ओर से क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों के करीब 19 लाभार्थियों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। विकास अधिकारी के आदेशानुसार यह प्राथमिकी संबंधित ग्राम विकास अधिकारी को लाभार्थी के खिलाफ दर्ज करानी होगी।

विकास अधिकारी उदय सिंह मीना ने बताया कि जिन ग्राम विकास अधिकारियों द्वारा इसमें लापरवाही बरती जाएगी। उनके खिलाफ भी १६ सीसीए के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों को कार्यालय द्वारा राशि हस्तान्तरित किए जाने के बाद भी आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया है, उनके खिलाफ राशि वसूली के लिए प्राथमिकी संबंधित पुलिस थाने में दर्ज कराई जाएगी। इन लाभार्थियों के खाते में ३० से लेकर ९० हजार रुपए तक की राशि हस्तान्तरित हो चुकी है।
लाभार्थियों में मुकेश जायसवाल निवासी जीवद, सुंदरदेवी मीना नवाडिय़ान ढाणी, पूरण बंजारा बिछौछ, रूपबाई मीना सराय, जमीला साई, सरीफन साई, आशादेवी हरिजन टिगरिया, नारायणी देवी मीना कुआगांव, सुमरती देवी नट अमावरा, राजंती गुर्जर, मंजू खारवाल देहरी, हेमराज मीना राघौपुरा, पपीता मीना कोयला, मुथरी देवी रैगर बाटोदा, गुलाब बैरवा बरनाला, प्रभातीदेवी रैगर मोरपा, रामलाल मीना बामनवास पट्टीखुर्द, केशंती देवी गुर्जर सीतौड़ एवं विकास मीना डाबर शामिल हैं।

Home / Sawai Madhopur / पीएम आवास के काम अधूरे रखने वाले 19 लाभार्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो