scriptVIDEO : ऑपरेशन खुशी के तहत त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश, अन्वेषण भवन में पुलिस प्रशासन एवं अन्य बाल संरक्षण की हुई बैठक | Instructions to take immediate action under Operation Happiness | Patrika News
सवाई माधोपुर

VIDEO : ऑपरेशन खुशी के तहत त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश, अन्वेषण भवन में पुलिस प्रशासन एवं अन्य बाल संरक्षण की हुई बैठक

ऑपरेशन खुशी के तहत त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश, अन्वेषण भवन में पुलिस प्रशासन एवं अन्य बाल संरक्षण की हुई बैठक
 

सवाई माधोपुरMar 18, 2019 / 07:36 pm

Vijay Kumar Joliya

police

sawaimadhopur

सवाईमाधोपुर. राजस्थान पुलिस की ओर से चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन खुशी के द्वितीय चरण की आगाज सोमवार से शुरू हो गया है। 18 मार्च से शुरू हुआ अभियान 15 अप्रैल तक निरंतर चलाया जाएगा। इसी के तहत सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय स्थित अन्वेषण भवन में पुलिस प्रशासन एवं अन्य बाल संरक्षण से संबंधित विभागों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में ऑपरेशन खुशी के द्वितीय चरण को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ने अभियान की जानकारी एवं तथ्यों से अवगत कराते हुए थानों पर तैनात बाल अधिकारियों को ऑपरेशन खुशी के तहत त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए । ऑपरेशन खुशी के तहत जिले में बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों , एवं कचरा बीनने वाले बच्चों को मुक्त कराकर शिक्षा एवं अन्य सुविधाएं प्रदान करना है ।
बाल कल्याण समिति, चाइल्डलाइन, किशोर न्याय बोर्ड, श्रम विभाग एवं बाल संरक्षण इकाई के अधिकारियों ने आपस में चर्चा कर एक जिला स्तरीय प्लान तैयार किया गया है। जिसके तहत समूचे जिले में बच्चों के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा वहीं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राकेश सोनी ने बाल संरक्षण एवं अधिकारों से जुड़े कई मुद्दों पर पुलिस के बाल कल्याण अधिकारियों को जानकारी दी ।
साथ ही चाइल्ड लाइन की टीम ने भी अपना पक्ष रखते हुए समूचे जिले में ऑपरेशन खुशी के द्वितीय चरण के तहत हर संभव प्रयास कर बच्चों को बाल श्रम एवं कचरा बिनने से मुक्त कराने का विश्वास दिलाया। मीटिंग में जिले के समस्त थानों के बाल अधिकारी जिला बाल कल्याण समिति, सदस्य चाइल्डलाइन टीम, श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे

Home / Sawai Madhopur / VIDEO : ऑपरेशन खुशी के तहत त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश, अन्वेषण भवन में पुलिस प्रशासन एवं अन्य बाल संरक्षण की हुई बैठक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो