scriptकलशयात्रा में उमड़ी श्रद्धा,प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू | Kumbh Yatra begins with pragmatism | Patrika News
सवाई माधोपुर

कलशयात्रा में उमड़ी श्रद्धा,प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू

कलशयात्रा में उमड़ी श्रद्धा,प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू

सवाई माधोपुरFeb 15, 2018 / 12:56 pm

Shubham Mittal

शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गई कलश यात्रा।
सवाईमाधोपुर. शहर स्थित हनुमान डूंगरी परलीपार में चल रहे सिद्धेश्वर महादेव प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत बुधवार को कलशयात्रा निकाली गई। कलशयात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई कार्यक्रम स्थल पहुंची। इस दौरान शहर का वातारण धर्ममय माहौल में रंगा नजर आया।
प्रवक्ता निर्मल सैन ने बताया किया कि कलश यात्रा में एक रुद्र कलश, एक आचार्य कलश,10 सह आचार्य कलश,151 लक्ष्मी कलश, 251 विनायक कलश एवं 251 साधारण कलश को महिलाओं ने धारण कर रखा था। इस दौरान ठाकुरजी की मनमोहन झांकी सजाई गई। दोपहर दो बजे धर्मसभा हुई। इसमें वरिष्ठ प्रचारक एवं अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्र स्वयं सेवक इन्द्रेश कुमार ने धर्म सभा को सम्बोधित किया। अतिथियों ने नव प्रतिष्ठित शिवलिंग पर अभिषेक व पूजा की। छत्तीसगढ़ से आए स्वप्निल मिश्रा, असम से आए जेपी परमानंद ने भी सभा को संबोधित किया।
मंच संचालन कानसिंह सादावत ने किया। अतिथियों में संघ प्रचारक परमानन्द, यूआईटी चैयरमेन जगदीश अग्रवाल, नगर परिषद चैयरमेन विमला शर्मा, पूर्व गरपालिका उपाध्यक्ष श्यामसुंदर सिंहल, पार्षद मनजीत सिंह, नगर परिषद उपाध्यक्ष कपिल जैन, बलबीर सिंह, डॉ. भरत लाल मथुरिया, गौ सेवा दल के शे_ी आदि मौजूद थे। शाम चार बजे से मुख्य प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ। ये गुरुवार सुबह तक चलेगा। इसमें हरीश , शंकर प्रजापत, रंगकेश प्रजापत, चिंरजीलाल बैरवा, रमेश बैरवा, रामधन प्रजापत, पवन मीणा आदि थे।
स्वरोजगार के लिए आवेदन 18 तक
सवाईमाधोपुर. बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की ओर से 19 फरवरी से नि:शुल्क लाइट मोटर वाहन (कार) ड्राइविंग का प्रशिक्षण शुरू होगा। कार्यक्रम समन्वयक प्रियंका शर्मा ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी 18 फरवरी तक आवेदन जमा करा सकते है। कार ड्राइविंग क्षेत्र में स्वरोजगार चाहने वाले युवक इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते है। इसके लिए आवेदन कर्ता की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए एवं बीपीएल परिवार के युवक को प्राथमिकता दी जाएगी।
एटक की बैठक आज
सवाईमाधोपुर. एटक की बैठक गुरुवार को बालाजी परिसर बौंली में होगी। महासचिव छोटूलाल बैरवा ने बताया कि इसमें बांैली ब्लॉक में श्रमिकों के पंजीयन में हो रही देरी से मजदूरों की पंचायत में आवाजाही व ऑनलाइन प्रक्रिया आदि समस्या पर चर्चा की जाएगी।

Home / Sawai Madhopur / कलशयात्रा में उमड़ी श्रद्धा,प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम शुरू

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो