scriptएनसीसी कैडेट्स से सीखे फायर करने के तरीके | Learn how to fire from NCC cadets | Patrika News
सवाई माधोपुर

एनसीसी कैडेट्स से सीखे फायर करने के तरीके

एनसीसी कैडेट्स से सीखे फायर करने के तरीके

सवाई माधोपुरSep 16, 2021 / 08:25 pm

Subhash Mishra

एनसीसी कैडेट्स से सीखे फायर करने के तरीके

एनसीसी कैडेट्स से सीखे फायर करने के तरीके

सवाईमाधोपुर. शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में Óराष्ट्रीय छात्र सैन्य वाहिनीÓ के तत्वावधान में चल रहेे संयुक्त वार्षिेक सैन्य प्रशिक्षण में गुरुवार को पौधा रोपण का कार्य किया। श्रमदान के बाद 75वीं वर्षगाठ पर ”आजादी के अमृत महोत्सव” के तहत नेहरु युवा केन्द्र के महेन्द्र शर्मा ने फिट इंडिया फ्रीडम की शपथ दिलवाई। एनसीसी अधिकारी डॉ. मुसव्विर अहमद ने बताया की शिविर के चौथे दिन सैन्य प्रशिक्षण के अन्तर्गत कैडट्स को राइफल के साथ ड्रिल, स्क्वट ड्रिल, फायर करने का तरीका, मेप और कम्पास से दिशा जानना एवं फायर फाइटिंग के तरीको पर जानकारी दी। उन्होंने बताया की एनसीसी एक अकेली संस्था है जहां कैडट्स को सेना की तरह का प्रशिक्षण बिल्कुल नि:शुल्क दिया जाता है। कैडट्स एनसीसी के माध्यम से भारतीय सेना में भर्ती होने के साथ-साथ प्राईवेट सेक्टर में भी अपना भविष्य बना सकते है। शुक्रवार को कैडट्स को हथियारों के साथ प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऐसे में कैडेट्स इन दिनों विभिन्न प्रशिक्षण लेने में जुटे है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो