scriptपशु चिकित्सालय की अनदेखी | Neglect of veterinary hospital | Patrika News

पशु चिकित्सालय की अनदेखी

locationसवाई माधोपुरPublished: Jul 19, 2019 02:34:38 pm

Submitted by:

rakesh verma

पशु चिकित्सालय की अनदेखी

बंद पड़ा पशु चिकित्सालय।

पीपलदा कस्बे मे बंद पड़ा पशु चिकित्सालय।

पीपलदा. पीपलदा स्थित पशु चिकित्सालय गत दो साल से बंद है। इसके कारण पशुपालकों को काफी परेशानी हो रही है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। मुकेश मीना सरपंच, पूनम चन्द नामा, अरविंद शर्मा, संतोष सिंघल आदि ने पत्र में बताया कि यहां पशु चिकित्सालय भवन से पीपलदा सहित आसपास के कई गांव भी जुड़े हुए हैं, लेकिन चिकित्सालय भवन के मुख्य दरवाजे पर लम्बे समय से ताला लटका हुआ है। इसके कारण पशुपालकों को उनके पशु के इलाज कराने के लिए निजी चिकित्सकों का सहारा लेना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि पशु चिकित्सालय में चार पद स्वीकृत है। उसमें एक पशु चिकित्सक, एक कर्मचारी, एक जलधारी तथा एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल है, लेकिन वर्तमान में चारों ही पद रिक्त हैं। इसके कारण पिछले दो साल से पशु चिकित्सालय भवन बंद पड़ा है। उन्होंने ने मुख्यमंत्री से पशु चिकित्सालय में रिक्त पदों को भरने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो