scriptपायलट की बिगड़ी तबियत, पांच मिनट रुकी दुरंतो | Pilot's anxiety, five minutes away | Patrika News
सवाई माधोपुर

पायलट की बिगड़ी तबियत, पांच मिनट रुकी दुरंतो

गंगापुरसिटी . कोटा से दिल्ली की ओर जा रही दुरंतो एक्सप्रेस के पायलट की तबीयत मंगलवार को अचानक सवाईमाधोपुर से गंगापुर के बीच में गाड़ी चलाते समय खराब हो गई। इसकी सूचना तुरंत गंगापुरसिटी स्टेशन पर मुख्य कर्षण क्रू नियंत्रक रामावतार शर्मा को दी गई। इस पर उन्होंने तुरंत ड्राइवर की व्यवस्था कर गाड़ी को रवाना किया।

सवाई माधोपुरJul 23, 2019 / 09:03 pm

Rajeev

gangapurcity news

पायलट की बिगड़ी तबियत, पांच मिनट रुकी दुरंतो

गंगापुरसिटी . कोटा से दिल्ली की ओर जा रही दुरंतो एक्सप्रेस के पायलट की तबीयत मंगलवार को अचानक सवाईमाधोपुर से गंगापुर के बीच में गाड़ी चलाते समय खराब हो गई। इसकी सूचना तुरंत गंगापुरसिटी स्टेशन पर मुख्य कर्षण क्रू नियंत्रक रामावतार शर्मा को दी गई। इस पर उन्होंने तुरंत ड्राइवर की व्यवस्था कर गाड़ी को रवाना किया।

मुख्य कर्षण कू्र नियंत्रक रामावतार शर्मा ने बताया कि कोटा से दुरंतो एक्सप्रेस को ला रहे पायलट राजीव झा की तबियत अचानक बिगड़ गई और उन्हें उल्टियां होने लगीं। इसकी सूचना तुरंत गंगापुरसिटी स्टेशन पर मिली। शर्मा ने बताया कि दुरंतो के गंगापुरसिटी स्टेशन पर पहुंचते ही आनन-फानन में गंगापुर से ड्राइवर गजेन्द्र सिंह को दुरंतों पर भेजा गया। महज पांच मिनट ठहरने के बाद दुरंतो को यहां से रवाना कर दिया गया। शर्मा ने बताया कि महज 15 मिनट में ही ड्राइवर की व्यवस्था कर गाड़ी को स्टेशन से रवाना कर दिया। वहीं पायलट राजीव को एम्बुलेंस बुलाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अब उनकी तबियत ठीक बताई गई है।

गाड़ी से फेंका कचरा, कार्मिक घायल


गंगापुरसिटी . पीलोदा-खंडीप स्टेशन के बीच मंगलवार को पटरियों की मरम्मत कर रहे इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारी चाबी वाला राधाचरण (58) राजधानी एक्सप्रेस में से फेंके गए कचरे से घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार राधाचरण पीलोदा स्टेशन के बीच पोल नंबर 1113 के पास रेल पटरियों की मरम्मत कर रहा था। इसी दौरान दिल्ली की ओर से आई राजधानी को देख साइड में खड़े हो गए। इसी दौरान किसी डिब्बे में से यात्रियों ने एकत्रित कचरा फेंका, जो राधाचरण के ऊपर जाकर गिरा।
चोट लगने के कारण वह वहीं गिरकर अचेत हो गया। इसके बाद अन्य कार्मिकों ने मालगाड़ी रुकवाकर घायल को गंगापुर भेजा। सूचना पर वेसेरेएयू के मंडल उपाध्यक्ष नरेन्द्र जैन, कैरीज शाखा अध्यक्ष गजानंद शर्मा, गणेश पाल मीणा, जुनैद खान एवं राजेश चाहर आदि ने घायल की कुशलक्षेम पूछी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो