scriptखिलाडिय़ों ने तीरंदाजी में मनवाया अपना लोहा | Players arrange their iron in archery | Patrika News
सवाई माधोपुर

खिलाडिय़ों ने तीरंदाजी में मनवाया अपना लोहा

खिलाडिय़ों ने तीरंदाजी में मनवाया अपना लोहा

सवाई माधोपुरFeb 02, 2019 / 03:44 pm

Vijay Kumar Joliya

 छात्र निखिल शर्मा का स्वागत करता स्कूल स्टॉफ।

सवाईमाधोपुर. राजनगर स्थित एक निजी स्कूल के छात्र निखिल शर्मा का स्वागत करता स्कूल स्टॉफ।

सवाईमाधोपुर. जालंधर (पंजाब) में गत दिनों आयोजित तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेकर खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर सवाईमाधोपुर का नाम रोशन किया। राजनगर स्थित एक निजी स्कूल के छात्र निखिल शर्मा ने राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल प्राप्त कर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया है।
संस्था प्रधान ज्ञानेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि संयुक्त भारत खेल संघ के तत्वावधान में जालंधर (पंजाब) में हुई प्रतियोगिता में निखिल के प्रदर्शन की सभी ने प्रशंसा की। विजेता प्रतिभाग के शुक्रवार को वापस लौटने पर रेलवे स्टेशन व स्कूल में अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर ममता शर्मा, मुकेश कुमार गौतम, कैलाश नागर, ताराचंद जांगिड़, नेहा जैन, कविता शर्मा आदि मौजूद थे। इसी प्रकार एक निजी स्कूल के कक्षा 3 के छात्र लखन सिंह गुर्जर ने आम्र्ड पुलिस हेडक्वार्टर जालन्धर पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय स्तर तीरंदाजी प्रतियोगिता में अन्डर-9 में गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया।

प्रतिभा सम्मान समारोह कल
सवाईमाधोपुर. कुमावत क्षत्रिय विकास समिति टोंक-सवाईमाधोपुर व चौथकाबरवाड़ा धर्मशाला विकास समिति के तत्वावधान में रविवार को चौथकाबरवाड़ा स्थित कुमावत धर्मशाला में चतुर्थ प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। विकास समिति संरक्षक डॉ.जयनारायण जूनवाल व धर्मशाला अध्यक्ष भंवरलाल उदयवाल ने बताया कि समारोह में विधायक, जनप्रतिनिधि व भामाशाह उपस्थित रहेंगे। धर्मशाला आजीवन सदस्य गोरधन कुमावत ने बताया कि समारोह में टोंक, सवाईमाधोपुर, बूंदी, बंारा, जयपुर आदि से समाज बंधु शामिल होंगे। आयोजन समिति के ओमप्रकाश मांडेला, गिर्राज भातरा, मुकेश भोरोदिया, सत्यनारायण भोरोदिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

Home / Sawai Madhopur / खिलाडिय़ों ने तीरंदाजी में मनवाया अपना लोहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो