scriptपौधों से हरा भरा हुआ स्काउट वन, पौध संरक्षण का लिया संकल्प | Plenty of green scout forests, plant conservation conservation | Patrika News
सवाई माधोपुर

पौधों से हरा भरा हुआ स्काउट वन, पौध संरक्षण का लिया संकल्प

राजस्थान पत्रिका के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत रविवार को आवासन मण्डल स्थित स्काउट मैदान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सवाई माधोपुरJul 08, 2018 / 12:41 pm

Vijay Kumar Joliya

sawaimadhopur

सवाईमाधोपुर स्काउट मैदान में हुए कार्यक्रम में पौध संरक्षण की शपथ लेते लोग।

सवाईमाधोपुर. राजस्थान पत्रिका के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत रविवार को आवासन मण्डल स्थित स्काउट मैदान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड आदि विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक संगठनों ने स्काउट वन क्षेत्र मेें पौधरोपण किया। कार्यक्रम का आगाज मुख्य अतिथि रणथम्भौर बाघ परियोजना(पर्यटन) अजीत सक्सेना ने पौधरोपण कर किया।
कार्यक्रम के दौरान सौ पौधे रोपे गए। मुख्य अतिथि ने संभागियोंं को संबांधित करते हुए पौध रोपण व संरक्षण के महत्व की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में संभागियों को पौधरोपण व संरक्षण का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने लोगों को बारिश के दौरान कम से कम पांच पौधे लगाने का आवाह्न किया। इस दौरान सीओ स्काउट ब्रजसुंदर मीणा, महावीर आर्य, एनसीसी अधिकारी डॉ. ओपी शर्मा, गोवर्घन मीणा, मुकेश मीणा आदि मौजूद थे।

ये रहे सहयोगी
राजस्थान पत्रिका के कार्यक्रम में लोगों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान स्काउट गाइड, एनसीसी, आरएसएलडीसी, कॉमन सर्विस सेंटर, किड्स फॉर टाइगर, बालिका उमा आदर्श विद्या मंदिर, स्मार्ट वेल्यू प्रोडेक्ट एण्ड सर्विस लिमिटेड, रणथम्भौर वाहन चालक युनियन, एबीवीपी आदि के विद्यार्थी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Home / Sawai Madhopur / पौधों से हरा भरा हुआ स्काउट वन, पौध संरक्षण का लिया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो