scriptथानाधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप | Police officer accused of indulging in insult | Patrika News
सवाई माधोपुर

थानाधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप

थानाधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप

सवाई माधोपुरFeb 03, 2019 / 03:43 pm

Vijay Kumar Joliya

 ज्ञापन सौंपने आए गुर्जर समाज के लोग।

जिला कलक्ट्रेट में एसपी को ज्ञापन सौंपने आए गुर्जर समाज के लोग।

सवाईमाधोपुर. गुर्जर समाज के लोगों ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर रवांजना डूंगर थानाधिकारी की ओर से गाली-गलौच व अभद्रता करने की शिकायत की है।ज्ञापन में बताया कि गत दिनों गुर्जर समाज में नाता प्रथा को लेकर आपस में विवाद हो गया था। इसे समाज के बुजुर्ग लोगों ने मिलकर व गुर्जर समाज के नियमानुसार झगड़े की राशि तय कर आपस में समझौता कर लिया है। थानाधिकारी ने प्रकरण दर्ज कर दोनों पक्षों को बिना किसी तफ्तीश व जांच के बयान लिए ही घर से गिरफ्तार करने चले गए। इसके बाद नीम चौकी स्थित मकान पर दोपहर दो बजे 8 से 10 पुलिसकर्मी व आरएसी बुलाकर मकान में अनाधिकृत प्रवेश कर महिलाओं के साथ गाली-गलौच कर मारपीट की, जबकि दोनों पक्षों के बीच शांतिपूर्वक सौहाद्र्रपूर्ण तरीके से राजीनामा होकर विवाद समाप्त हो गया था।
ग्रामीणों ने थानाधिकारी पर विधवा महिला पर धक्का-मुक्की का आरोप भी लगाया। इससे समाज के लोगों में रोष है। ग्रामीणों ने उक्त विवाद के संबंध में दोनों पक्षों की शिकायतों को तलब कर राजीनामा कार्रवाई समाप्त करने की मांग की। वहीं थानाधिकारी को पाबंद करने की मांग की। ज्ञापन सौंपते समय अनिता, मनभर, पूरण, रघुनाथ, जगदीश, मूली, उर्मिला आदि महिला-पुरूष मौजूद थे।

Home / Sawai Madhopur / थानाधिकारी पर अभद्रता करने का आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो