scriptबेटे के विवाह आशीर्वाद में निर्धन कन्याओं की कराई शादी | Poor girls get married in son's marriage blessings | Patrika News
सवाई माधोपुर

बेटे के विवाह आशीर्वाद में निर्धन कन्याओं की कराई शादी

बेटे के विवाह आशीर्वाद में निर्धन कन्याओं की कराई शादी

सवाई माधोपुरDec 12, 2019 / 01:47 pm

rakesh verma

बेटे के विवाह आशीर्वाद में निर्धन कन्याओं की कराई शादी

Poor girls get married in son’s marriage blessings

सवाईमाधोपुर. आलनपुर में हाउसिंग बोर्ड रोड स्थित एक मैरिज गार्डन में बुधवार को क्षेत्र की सर्वसमाज की आधा दर्जन निर्धन कन्याओं का सामूहिक सरल (नि:शुल्क) विवाह समारोह हुआ। समारोह का आयोजन जिला अस्पताल से सेवानिवृत्त हुए चिकित्सक की ओर से बेटे के विवाह में आशीर्वाद स्वरूप कराया गया। आयोजन में भारत विकास परिषद ने सभी जिम्मेदारियांं निभाई। यहां सुबह ग्यारह बजे परिजन, सगे-संबधी व रिश्तेदारों व परिषद पदाधिकारियों की मौजूदगी में अग्नि को साक्षी मानकर आचार्य मंगलेश शर्मा ने वर-वधु का पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इस दौरान वर वधु ने एक दूसरे का हाथ थाम कर जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई। इससे पूर्व सामूहिक तोरण व आशीर्वाद समारोह हुआ। गौरतलब है कि नाक,कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. आरपी गुप्ता के पुत्र सारांश की 8 दिसम्बर को विवाह समारोह था। ऐसे में उन्होंने बेटे को आशीर्वाद के लिए क्षेत्र की आधा दर्जन कन्याओं का विवाह व कन्यादान किया गया। मंच संचालन मीना शर्मा ने किया।

बारात में थिरकें
यहां आलनपुर स्थित एक मैरिज गार्डन से सुबह करीब नौ बजे वर-वधु की निकासी निकाली गई। निकासी आलनपुर से मण्डी रोड होते हुए वापस चमत्कार मंदिर से समारोह स्थल पहुंची। इस दौरान फिल्मी गानों की धुन पर महिला व पुरुष बारातियों ने जमकर नृत्य किया। शोभायात्रा में आगे वर वधु का वाहन व पीछे उनके परिजन व रिश्तेदार तथा उनके पीछे भारत विकास परिषद व आयोजन से जुड़े महिला पुरुष चल रहे थे।

कन्यादान करने की रही होड़
नि:शुल्क विवाह समोराह वधुओं का कन्यादान करने के लिए शहर के प्रतिष्ठि लोग, विभिन्न सामाजिक संगठन, संस्थाओं के पदाधिकारी, चिकित्सक संघ उमड़ पड़े। उन्होंने बेटियों को घर परिवार से जुड़ी आवश्यकता के हर संभव उपहार भेंट किए।

इन्होंने किया सहयोग
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत विकास परिषद श्याम शर्मा, शाखा अध्यक्षराजेश गुप्ता , कार्यक्रम के संयोजक हनुमान शर्मा व डॉ. अंजनी मथुरिया ,हरिप्रसाद शर्मा, मनोज जैन सचिव, हेमंत गर्ग सुरेश गोयल, दीनदयाल अग्रवाल, लीलाधर गोयल, विपिन, रतनाकर गोयल, सुनील जैन, पंकज जोशी, श्याम सुन्दर सिंहल, डॉ. केडी गुप्ता आदि ने सहयोग किया।

बेटे के विवाह आशीर्वाद समारोह में क्षेत्र की आधा दर्जन निर्धन कन्याओं का विवाह करने का जो मुझे सौभाग्य मिला है। उसके लिए मैं गौरवान्ति महसूस कर रहा हंू। ऐसे कार्यक्रमों से लोगों को प्रेरणा लेकर निर्धन कन्याओं का विवाह कराने लिए आगे आना चाहिए।
डॉ. आर पी गुप्ता, सेवानिवृत्त चिकित्सक सवाईमाधोपुर।

Home / Sawai Madhopur / बेटे के विवाह आशीर्वाद में निर्धन कन्याओं की कराई शादी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो