scriptसांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति | Presentation of cultural program | Patrika News
सवाई माधोपुर

सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

सवाई माधोपुरNov 17, 2019 / 01:22 pm

rakesh verma

सांस्कृतिक कार्यक्रम की दी प्रस्तुति

Presentation of cultural program

बौंली. राजकीय विवेकानंद मॉडल स्कूल में शनिवार को विद्यालय परिसर में क्लस्टर लेवल हिंदी अंग्रेजी आशु भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। मुख्य अतिथि एडीपीसी नाथूलाल रहे। अध्यक्षता डाइट प्रिंसिपल चंद्रमोहन रैगर ने की। विशिष्ट अतिथि डीईओ प्रारम्भिक राधेश्याम मीणा, हथडोली सरपंच भैरूलाल मीणा, पीओ समसा अलामुद्दीन खान, आरपी नसरुद्दीन खान तथा जज भूमिका में सेवानिवृत्त व्याख्याता दशरथ शर्मा व लाडली प्रसाद कुर्मी रहे। साथ ही खंडार, करौली, सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, बड़ौदा के मॉडल विद्यालय के प्रिंसिपल भी मौजूद रहे। वरिष्ठ अध्यापक साबुद्दीन खान ने बताया कि प्रतियोगिता में करौली धौलपुर व सवाई माधोपुर की 38 टीमों ने भाग लिया। इसमें प्रथम स्थान सीनियर लेवल हिन्दी में अक्षिता शर्मा बौंली, द्वितीय स्थान मुस्कान गुर्जर धौलपुर व तृतीय स्थान प्रतिभा शर्मा
खंडार रही। सीनियर लेवल अंग्रेजी में सोनिया मोन्डल गंगापुर सिटी प्रथम, रजनी सिंह करौली द्वितीय, जगत परमार धौलपुर तृतीय स्थान पर रहे। जूनियर प्रतियोगिता हिंदी में कोमल मीणा बौंली प्रथम, सुमन गोस्वामी द्वितीय धौलपुर, प्रतीक गौतम खंडार तृतीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी प्रतियोगिता जूनियर में जतिन तिवारी बौंली प्रथम, जसकौर मीणा करौली द्वितीय, मनस्वी जैन गंगापुर सिटी तृतीय स्थान पर रही। विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई।

प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
भगवतगढ़. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धमून कलां में शनिवार को बालिका सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक कमलेश कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार को विद्यालय में बच्चों की रंगोली, मेहंदी, वाद-विवाद, कुर्सी दौड़, खेलकूद आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को संस्था प्रधान सुरेश चन्द ने पुरस्कार दिए।

ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू
खण्डार. नेहरू युवा मंडल की ओर से ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम पंचायत सिंगोर कलां में घाटा वाले हनुमान मंदिर परिसर में हुआ। इसमें मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश कुमार जाट, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य जुगल जाट, बीसा देवी जाट उपसरपंच, बलवीर बैरवा आदि रहे। नेहरू युवा मंडल अध्यक्ष महेश जाट ने बताया कि खेल प्रतियोगिता के पहले दिन ऊंची कूद, लम्बी कूद, रस्साकसी, कबड्डी का आयोजन किया गया।ऊंची कूद में प्रथम महेश जाट, द्वितीय शैलेन्द्र जाट, लम्बी कूद में प्रथम बुद्धि, द्वितीय शैलेन्द्र जाट, रस्साकसी में बहरावण्डां कला प्रथम व रेडावद द्वितीय स्थान पर रहा। कबड्डी में प्रथम सिंगोर कलां व द्वितीय स्थान पर गोकुलपुर रहा। इस मौके पर मधुसूदन जाट, महावीर चौधरी, कमलेश महावर, पवन जाट, सचिन शर्मा आदि कई लोग
मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो