scriptवरदान साबित हो रहा नि:संतान उपचार केन्द्र | Proven Children Treatment Center | Patrika News
सवाई माधोपुर

वरदान साबित हो रहा नि:संतान उपचार केन्द्र

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरNov 21, 2018 / 02:34 pm

rakesh verma

बच्चों के साथ चिकित्सक टीम व महिला।

जिला अस्पताल में नि:संतान उपचार केन्द्र पर जुड़वा बच्चों के साथ चिकित्सक टीम व महिला।

सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय स्थित सामान्य चिकित्सालय में गत 11 माह से संचालित किए जा रहे निसंतान उपचार केन्द्र आईवीएफ सेंन्टर के तहत एक महिला ने जुड़वा टेस्ट ट्यूब बेबी को जन्म दिया। आईवीएम सेन्टर अधीक्षक डॉक्टर अर्शी इकबाल ने बताया कि निसंतान दम्पतियों के लिए यह कार्यक्रम वरदान साबित हो रहा है। आईवीएम केन्द्र में वर्तमान में 63 निसंतान महिलाओं का उपचार चल रहा है।
उन्होंने बताया की आज के समय में 20 से 30 प्रतिशत दम्पति निसंतान है। इसका सबसे बड़ा कारण बढ़ती उम्र के साथ ही दूषित वातावरण खानपान पर्यावरण हार्मोन्स में हो रहे बदलाव एवं अन्य चिकित्सकीय कारण है। इससे आज के युग में भी कई दम्पति निसंतान रह जाते है। सवाईमाधोपुर में संचालित निसंतान उपचार केन्द्र आईवीएफ सेन्टर के तहत लाखेरी निवासी माधुरी ने 9 माह के उपचार के बाद जुड़वा बच्चों का जन्म दिया है। डॉक्टर अर्शी इकबाल ने बताया कि सवाई माधोपुर में संचालित सेन्टर की यह पहली सफलता है। जुड़वा बच्चों में एक बेटा व एक बेटी है।

Home / Sawai Madhopur / वरदान साबित हो रहा नि:संतान उपचार केन्द्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो