scriptप्रचार का शोर थमा, अब व्यक्तिगत सम्पर्क पर जोर | Publicity noise stopped, now emphasis on personal contact | Patrika News
सवाई माधोपुर

प्रचार का शोर थमा, अब व्यक्तिगत सम्पर्क पर जोर

गंगापुरसिटी . पंचायत राज संस्थाओं के तृतीय चरण में गंगापुरसिटी पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव के लिए 29 जनवरी को मतदान होगा।

सवाई माधोपुरJan 27, 2020 / 08:47 pm

Rajeev

प्रचार का शोर थमा, अब व्यक्तिगत सम्पर्क पर जोर

प्रचार का शोर थमा, अब व्यक्तिगत सम्पर्क पर जोर

गंगापुरसिटी . पंचायत राज संस्थाओं के तृतीय चरण में गंगापुरसिटी पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंचों के चुनाव के लिए 29 जनवरी को मतदान होगा।


निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सोमवार शाम ग्राम पंचायतों में प्रचार का शोर थम गया। इसके बाद प्रत्याशी माइक आदि से प्रचार-प्रसार नहीं कर सकेंगे। प्रचार थमने के बाद अब उम्मीदवार मतदाताओं से व्यक्तिगत सम्पर्क पर जोर दे रहे हैं। प्रत्याशी ही नहीं उनके समर्थक भी मतदाताओं से सम्पर्क करने में पूरा जोर लगाए हुए हैं।
गौरतलब है कि पंचायत समिति क्षेत्र में 44 ग्राम पंचायत है, लेकिन ग्राम पंचायत महानंदपुर ड्योडा में चुनाव पर उच्च न्यायालय के स्थगन आदेश के कारण 43 ग्राम पंचायतों में ही चुनाव हो रहे हैं। 29 जनवरी को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। सरपंच के लिए ईवीएम तथा वार्ड पंच के लिए मतपत्र से मतदान किया जाएगा।

कलक्टर-एसपी ने किया क्षेत्र भ्रमण


जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस. पी. सिंह व पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने सोमवार को ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने तलावडा, कुनकटा कलां, उमरी, बाढक़ला, अमरगढ़ चौकी, खूंटला, हिंगोट्या, जीवली, सेवा, श्यारौली, वजीरपुर, मोहचा, रेण्डायल गुर्जर एवं पीलोदा का दौरा कर मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों से चर्चा में बताया कि प्रशासन की ओर से निष्पक्ष, स्वतंत्र व भयमुक्त मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई है। पुलिस अधीक्षक चौधरी ने कहा कि चुनाव के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद दोनों अधिकारियों ने मिनी सचिवालय में जोनल मजिस्टे्रटों की बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही जोनल मजिस्टे्रट व पुलिस अधिकारियों से फीड़बैक लिया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर नवरत्न कोली, एएसपी शिवभगवान गोदारा, एसडीएम विजेन्द्र मीना, पुलिस उपाधीक्षक किशोरीलाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
इस दौरान पत्रकारों से वार्ता के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने लोगों से निर्भिक होकर मतदान करने की अपील की। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष को सूचना देने को कहा। पुलिस अधीक्षक चौधरी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा। वे स्वयं तथा दो एडिशनल एससी भी मौजूद रहेंगे। मोबाइल पार्टी भी निरंतर गश्त करेंगी।

Home / Sawai Madhopur / प्रचार का शोर थमा, अब व्यक्तिगत सम्पर्क पर जोर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो