scriptएक अप्रेल से सरकारी कांटे पर शुरू होगी खरीद | Purchase will start from April one by government forks | Patrika News
सवाई माधोपुर

एक अप्रेल से सरकारी कांटे पर शुरू होगी खरीद

गंगापुरसिटी . राज्य सरकार की ओर से किसानों की उपज की खरीद एक अप्रेल से शुरू होगी। बामनवास उपखण्ड क्षेत्र में बाटोदा तथा बामनवास में सरकारी खरीद केन्द्र खोला जाएगा। इस पर सरसों तथा चने की फसल खरीदी जाएगी। फिलहाल गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं।

सवाई माधोपुरMar 16, 2019 / 12:26 pm

Rajeev

gangapurcity news

एक अप्रेल से सरकारी कांटे पर शुरू होगी खरीद

गंगापुरसिटी . राज्य सरकार की ओर से किसानों की उपज की खरीद एक अप्रेल से शुरू होगी। बामनवास उपखण्ड क्षेत्र में बाटोदा तथा बामनवास में सरकारी खरीद केन्द्र खोला जाएगा। इस पर सरसों तथा चने की फसल खरीदी जाएगी। फिलहाल गेहूं की सरकारी खरीद को लेकर सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं किए गए हैं।

सरसों तथा चने की तुलाई के लिए ई-मित्र के माध्यम से पंजीयन की व्यवस्था शुरू हो गई है। पंजीयन के बाद किसानों को मोबाइल पर ऑटोमेटिक तुलाई की तिथि आ जाएगी। ऐसे में किसानों को निर्धारित दिन ही अपनी उपज को लेकर खरीद केन्द्र पर पहुंचना होगा। इस व्यवस्था से किसानों को खरीद केन्द्र के अनावश्यक चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। वहीं तुलाई के लिए इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। इधर जिन किसानों की फसल तैयार हो गई है। उन्होंने अपनी जिंस की बिक्री के लिए जमाबंदी बनाना शुरू कर दिया है।
ऐसे में अब पटवारियों के दफ्तरों में जमाबंदी तैयार कराने के लिए किसानों का मेला लगा रहता है। खरीद केन्द्र पर ऑनलाइन के बजाय पटवारी की ओर से जारी हस्तलिखित जमाबंदी ही स्वीकार किए जाने के आदेश है। इसके पीछे सरकार की मंशा व्यापारियों के इकट्ठे माल की तुलाई पर रोक लगाना है। क्रय-विक्रय सहकारी समिति बामनवास के सहव्यवस्थापक माणक गुप्ता ने बताया कि उनको बाटोदा तथा बामनवास में एक अप्रेल से सरकारी खरीद केन्द्र खोलने के आदेश मिल चुके हैं। केवीएसएस की ओर से इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।

Home / Sawai Madhopur / एक अप्रेल से सरकारी कांटे पर शुरू होगी खरीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो