scriptजिले में बारिश का जलजला, रेकॉर्ड बारिश ऐसा कर दिया हाल… | Rain water in the district, record rain made it so... | Patrika News
सवाई माधोपुर

जिले में बारिश का जलजला, रेकॉर्ड बारिश ऐसा कर दिया हाल…

जिले में बारिश का जलजला, रेकॉर्ड बारिश ऐसा कर दिया हाल…-सवाईमाधोपुर में 24 घंटे में 237 एमएम बारिशनौ इंच से ज्यादा पानी बरसाआधा दर्जन बांधों पर चली चादरबांधा टूटने की आशंका के चलते अजीतपुरा गांव कराया खाली

सवाई माधोपुरAug 02, 2021 / 10:00 pm

rakesh verma

जिले में बारिश का जलजला, रेकॉर्ड बारिश ऐसा कर दिया हाल...

जिले में बारिश का जलजला, रेकॉर्ड बारिश ऐसा कर दिया हाल…,जिले में बारिश का जलजला, रेकॉर्ड बारिश ऐसा कर दिया हाल…,जिले में बारिश का जलजला, रेकॉर्ड बारिश ऐसा कर दिया हाल…,जिले में बारिश का जलजला, रेकॉर्ड बारिश ऐसा कर दिया हाल…,जिले में बारिश का जलजला, रेकॉर्ड बारिश ऐसा कर दिया हाल…

जिले में बारिश का जलजला, रेकॉर्ड बारिश ऐसा कर दिया हाल…
-सवाईमाधोपुर में 24 घंटे में 237 एमएम बारिश
नौ इंच से ज्यादा पानी बरसा
आधा दर्जन बांधों पर चली चादर
बांधा टूटने की आशंका के चलते अजीतपुरा गांव कराया खाली
सवाईमाधोपुर. जिले भर में सोमवार सुबह से शाम तक बारिश का दौर चलता रहा। इससे नदी नाले लबालब हो गए। जिले में सोमवार शाम पांच बजे तक बीते 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक बारिश सवाईमाधोपुर मानटाउन में 237 एमएम दर्ज की गई। मूसलाधार बारिश से बांध व तालाब लबालब हो गए है। जिले के पांचोलास, देवपुरा, मानसरोवर, गिलाईसागर, मुई बांध पर चादर चल रही है। अजीतपुरा बांध के ओवरफ्लो होने के बाद उसकी पाल टूटने की आशंका के चलते प्रशासन ने गांव खाली करा दिया। वहां करीब 50 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। जलभराव से कई गांवों के रास्ते भी बंद हो गए। इसके अलावा बारिश का दौर देर शाम तक लगातार जारी था।
कॉलोनियों में भरा पानी, हाइवे किया जाम
जिला मुख्यालय जीनापुर के पास विभिन्न कॉलोनियों में जलभराव होने से लोगों ने कोटा-लालसोट हाइवे पर जाम लगा दिया। पौन घंटे हाइवे जाम रहा। रणथम्भौर राष्ट्रीय अभयारण्य की खण्डार रेंज में तेज बारिश से वाटर हॉल पर लगाई गई सिंगल फेस मोटर व पानी की पाइप लाइन पानी के तेज बहाव के साथ बह गई।
नाले में उफान से फिर 2 घंटे रहा नेशनल हाइवे जाम
क्षेत्र में लगातार भारी बारिश के चलते कुशालीपुरा बरसाती नाले में उफान से टोंक-चिरगांव नेशनल हाइवे 552 सोमवार सुबह 2 घंटे के लिए बाधित हो गया। वाहनों की आवाजाही नही होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। कुशालीपुरा नाले में पानी का बहाव इतना तेज था कि सड़क मार्ग पर खड़ी कारें भी बहने लगी गनीमत रही की सड़क मार्ग पर खड़े ट्रोला व ट्रक से टकराकर कारें रुक गई, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पहले रविवार रात एक बाइक सवार इस पानी में बह गया। सिविल डिफेंस टीम ने रेस्क्यू कर बचाया।
…………………………………..

कहां कितनी चली चादर….
पांचोलास 1.9 फीट
मानसरोवर 0.6 फीट
गिलाईसागर 1.3 फीट
देवपुरा 3 फीट
मुई 0.6 फीट
…….
यह रहा बांधों का गेज
सूरवाल 11.10 फीट
ढील 14.0 फीट
गिलार्इागर 21.6 फीट
पांचोलास 13.3 फीट
देवपुरा 26.6 फीट
मुई 9.0 फीट
भूलनवारला 7 फीट
मोरोसागर 10.9 फीट
मानसरोवर 31.0 फीट
बनियावाला 1.11 फीट
लिवाली नया तालाब 1.9 फीट
नागतलाई 2.11 फीट
गण्डारी 4.3 फीट
……….
जिले में शाम पांच बजे तक कहां कितनी बारिश
बामनवास 96
भाड़ौती 155
बौंली 82
चौथ का बरवाड़ा 116
देवपुरा 236
ढील 174
गंगापुर सिटी तहसील 69
खण्डार 164
मलारना डूंगर 129
मानसरोवर 154
मोरासागर 123
पांचोलास 145
सवाईमाधोपुर मानटाउन 237
गिलाई सागर 54

Home / Sawai Madhopur / जिले में बारिश का जलजला, रेकॉर्ड बारिश ऐसा कर दिया हाल…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो