scriptलोकतंत्र की मजबूती के लिए लिया संकल्प | Resolution taken for the strengthening of democracy | Patrika News
सवाई माधोपुर

लोकतंत्र की मजबूती के लिए लिया संकल्प

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरNov 15, 2018 / 02:44 pm

rakesh verma

तहत शपथ लेते विद्यार्थी।

बामनवास. पत्रिका के शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत शपथ लेते विद्यार्थी।

बामनवास. राजस्थान पत्रिका की ओर से फेक न्यूज के खिलाफ चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान एवं मेरा वोट मेरा संकल्प कार्यक्रम के तहत बुधवार को कस्बे के आशाराम उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम हुआ।कार्यक्रम में युवाओं को फेक न्यूज के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवश्यक रूप से मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। विद्यालय के निदेशक कमलेश कुमार मीना ने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का प्रचलन बढ़ा है। बिना सोचे समझे किसी भी बात को शेयर कर देने का चलन हो गया है। चुनावों के दौरान इसमें बहुत सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। सोशल मीडिया पर आए किसी भी संदेश पर सहज में भरोसा नहीं करें। बल्कि पहले उसकी प्रमाणिकता जांचे। उसके बाद ही उसे शेयर करें। फेक न्यूज पूंजीपति मीडिया घरानों के लिए कमाई का साधन तो है ही समाज में जहर घोलने का कार्य भी ऐसी ही फेक न्यूज करती है, जिनका कोई प्रमाण नहीं होता, लेकिन राजस्थान पत्रिका जैसा मीडिया हाउस आज भी सच्चाई और अपनी प्रमाणिकता के लिए जाना जाता है।

विद्यालय में अध्ययनरत युवा विद्यार्थियों ने कार्यक्रम के दौरान ईमानदार, जिम्मेदार एवं शिक्षित जनप्रतिनिधि चुनने का संकल्प लेते हुए परिजन तथा मित्रों को भी इसके प्रति प्रेरित करने का संकल्प लिया। सभी छात्राओं ने इस दौरान स्वयं मतदान कर परिजनों को भी विधानसभा चुनावों में मतदान कराने की बात दोहराई। प्रधानाचार्य महेन्द्र कुमार ने कहा कि युवा मतदाता ही स्वस्थ राजनीति के वाहक बन सकते हैं।

Home / Sawai Madhopur / लोकतंत्र की मजबूती के लिए लिया संकल्प

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो