scriptबेवजह घूमते मिलने पर लिए सैम्पल, कराया क्वारंटाइन | Samples to be found without needless roaming, got quarantined | Patrika News
सवाई माधोपुर

बेवजह घूमते मिलने पर लिए सैम्पल, कराया क्वारंटाइन

बेवजह घूमते मिलने पर लिए सैम्पल, कराया क्वारंटाइन

सवाई माधोपुरMay 04, 2021 / 09:00 pm

Subhash

बेवजह घूमते मिलने पर लिए सैम्पल, कराया क्वारंटाइन

सवाईमाधोपुर में बेवजह घूमते एक व्यक्ति के सैम्पल लेते हुए।

सवाईमाधोपुर. जन अनुशासन पखवाड़ा के तहत पुलिस ने अनुमत श्रेणी के अलावा बिना किसी कारण के बाजार में घूमते पाए जाने कार्रवाई शुरू की है।
शहर पुलिस उपाधीक्षक नारायण लाल तिवाड़ी ने बताया कि मंगलवार को रफीक, नंदकिशोर, फारिस, पुखराज, हंसराज, जीतू, शंकर, पप्पूखान, रामोतार, भीमसेन, अफसार, सुरेन्द्र, छीतरमल, वसीम, आरिफ, दिलखुश, नरेश, आशीष,महेन्द्रसिंह सहित कुल 19 व्यक्तियों की आरटीसीपीआर जांच करवाकर राजकीय बालिका विद्यालय मानटाउन में क्वारंटाइन किया। इससे पहले सोमवार देर शाम 6 जनों की सैम्पलिंग करवाकर क्वारंटाइन किया। इस दौरान बेवजह बाजार में घूमने वाले लोगों को पाबंद किया। वहीं मास्क नहीं लगाने पर चालान में काटे गए। शहर पुलिस उपाधीक्षक नारायण लाल तिवाड़ी ने बताया कि अबरार, हेमराज, त्रिलोक, सुरेन्द्र, अंकेश व कमलेश कुल छह जनों की कोरोना सैम्पलिंग करावकर क्वारंटाइन कराया गया। गौरलतब है कि आगे भी बिना किसी मेडिकल इमरजेंसी के कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से घर से बाहर घूमता पाया गया तो कोरोना सैम्पलिंग करवाकर जांच रिपोर्ट प्राप्त होने तक क्वारंटाइन रखा जाएगा।


Home / Sawai Madhopur / बेवजह घूमते मिलने पर लिए सैम्पल, कराया क्वारंटाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो