script19 साल बाद बना संयोग, सावन 30 दिन, पिछले साल के मुकाबले 18 दिन देरी से आएगा सावन | Sawan, 19 years later,30 days away from last year, 18 days delay | Patrika News
सवाई माधोपुर

19 साल बाद बना संयोग, सावन 30 दिन, पिछले साल के मुकाबले 18 दिन देरी से आएगा सावन

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरJul 19, 2018 / 12:22 pm

Vijay Kumar Joliya

sawan

Sawan

सवाईमाधोपुर. अधिमास के चलते इस बार सावन 18 दिन की देरी के साथ 28 जुलाई से शुरू होगा। अधिक मास के कारण जहां इस साल 1 महीने तक विवाह व मांगलिक मुहूर्त पर विराम लगा रहा, वहीं अब लोगों को सावन माह के लिए भी और अधिक इंतजार करना होगा। 28 जुलाई को शुरू होने वाले सावन मास 26 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व के साथ सम्पन्न होगा। हालांकि इस बार का सावन 28, 29 दिन की बजाए पूरे 30 दिन का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार पिछले साल सावन का आगाज 10 जुलाई और समापन 7 अगस्त को हुआ था। ऐसे में केवल 29 दिन का ही सावन रहा था।
आचार्य पण्डित ताराचंद शास्त्री ने बताया कि इस बार सावन महीना कुछ ज्यादा ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि ज्येष्ठ अधिकमास के बाद सावन पूरे 30 दिन का होगा। यह संयोग 19 साल बाद पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पंचांग की तिथि गणना के अनुसार इस बार सावन माह में दूज 2 दिन रहेगी। कृष्ण पक्ष में दूज 29 और 30 जुलाई दोनों ही दिन रहेगी। वहीं एकादशी तिथि का क्षय होने से एकादशी व्रत 7 अगस्त को रहेगा, लेकिन वैष्णव सम्प्रदाय के लोग इसके बाद 8 अगस्त को द्वादशी मनाएंगे।

चंद्रग्रहण 27 को
आचार्य पं.ताराचंद शास्त्री ने बताया कि चंद्रग्रहण 27 जुलाई को 11:54 से अपराह्न 3:49 तक रहेगा। इसी प्रकार 2:54 से सूतक शुरू होंगे। गुरुपूर्णिमा वाले दिन लगने वाला यह चंद्रग्रहण 235 मिनट तक रहेगा। इस दिन जप-तप व दान के लिए विशेष महत्व रहेगा। वहीं गुरुपूर्णिमा एवं संबंधित गुरु-पूजन आदि ग्रहण के सूतक शुरू होने से पहले ही सम्पन्न करना होगा।

सावन का पहला सोमवार 30 को
28 जुलाई से शुरू हो रहे पवित्र सावन माह का पहला सोमवार 30 जुलाई को आएगा। इसके बाद 6, 13 अगस्त और फिर आखरी सोमवार 20 अगस्त को रहेगा। ऐसे में सावन के इन चार सोमवार को महिलाओं की ओर से भगवान शिव की आराधना की जाएगी। मान्यता है कि सावन के सोमवार व्रत रखने व शिवलिंग पर जल चढ़ाने से घर में सुख समृद्धि आती है।
11 अगस्त को हरियाली अमावस्या
11 अगस्त के हरियाली अमावस्या मनाई जाएगी। इसे सावन महीने का पहला बड़ा त्योहार माना जाता है। शास्त्री के अनुसार सालों बाद यह योग बन रहा है। हरियाली अमावस्या शनिवार के दिन पड़ रही है। हरियाली अमावस्या के बाद हरियाली तीज का व्रत 13 जुलाई को रहेगा। 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस के साथ इस बार नागपंचमी का पर्व मनाया जाएगा। वहीं 26 अगस्त को रक्षाबंधन पर्व रहेगा।

Home / Sawai Madhopur / 19 साल बाद बना संयोग, सावन 30 दिन, पिछले साल के मुकाबले 18 दिन देरी से आएगा सावन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो