scriptमिशन साहसी से जागेगा छात्राओं में आत्म विश्वास | Self confidence in girls will be awakened by mission adventurers | Patrika News
सवाई माधोपुर

मिशन साहसी से जागेगा छात्राओं में आत्म विश्वास

गंगापुरसिटी . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को रानी लक्ष्मी बाई की जयंती के मौके पर संगोष्ठी एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

सवाई माधोपुरNov 20, 2019 / 08:32 pm

Rajeev

मिशन साहसी से जागेगा छात्राओं में आत्म विश्वास

मिशन साहसी से जागेगा छात्राओं में आत्म विश्वास

गंगापुरसिटी . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से मंगलवार को रानी लक्ष्मी बाई की जयंती के मौके पर संगोष्ठी एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।


परिषद के नगर मंत्री सीताराम गुर्जर ने बताया कि शहर के एक निजी महाविद्यालय में आयोजित गोष्ठी में प्रांत उपाध्यक्ष डॉ. बिहारीलाल मीना ने नारी शक्ति विषय पर व्याख्यान देते हुए छात्राओं को लक्ष्मी बाई की निडरता एवं साहस से परिचय कराया। नगर उपाध्यक्ष धर्मवीर मीना ने वर्तमान परिस्थितियों में महिलाओं की भूमिका को इंगित किया। अध्यक्षता नवल किशोर शर्मा ने की। इधर छात्रा वर्ग की ओर से मिर्जापुर क्षेत्र स्थित निजी स्कूल में संस्था निदेशक धर्मेन्द्र मित्तल की अध्यक्षता में मेहंदी प्रतियोगिता व संगोष्ठी आयोजित की गई।
मुख्य वक्ता अंजलि चौरसिया ने छात्र-छात्राओं की लक्ष्मीबाई की जीवनी से अवगत कराते हुए परिषद की रीति-नीति के बारे में जानकारी दी। साथ ही परिषद की ओर से सम्पूर्ण देश में चलाए जा रहे मिशन साहसी कार्यक्रम के बारे में भी बताया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम कविता सैनी व प्रियंका सैनी का गु्रप विजयी रहा। दूसरे स्थान पर खुशी त्रिवेदी व विक्की सैनी एवं तीसरे पर मनीषा सैनी व आयुषी सेन का ग्रुप रहा। इस मौके पर जिला प्रमुख चेतराम मीना, जिला संयोजक जितेन्द्र छीपा, जिला सह संयोजक नागेश शर्मा, जिला सह प्रमुख हर्षित शुक्ला, अशोक सैनी एवं मन मोहन सैनी आदि मौजूद थे।

Home / Sawai Madhopur / मिशन साहसी से जागेगा छात्राओं में आत्म विश्वास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो