scriptकबड्डी प्रतियोगितामें दिखाई प्रतिभा | Show talent in kabaddi competition | Patrika News
सवाई माधोपुर

कबड्डी प्रतियोगितामें दिखाई प्रतिभा

कबड्डी प्रतियोगितामें दिखाई प्रतिभा

सवाई माधोपुरJan 18, 2018 / 07:29 pm

Shubham Mittal

patrika

कॉमर्स कॉलेज स्थित मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता

खेल को खेल की भावना से खेलें खिलाड़ी

सवाईमाधोपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में मनाए जा रहे युवा पखवाड़े के तहत बुधवार को कॉमर्स कॉलेज स्थित मैदान में कबड्डी प्रतियोगिता हुई। दो दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में छह टीमें भाग ले रही हैं। संगठन के जिला संयोजक अमन चौधरी ने बताया कि पहला मैच पचीपल्या और विवेकानंद के बीच हुआ।
इसमें पचीपल्या विजयी रहा। इसके बाद राजकीय आईटीआई को भगत सिंह क्लब को मात दी। इसी प्रकार एक अन्य मुकाबले में एग्रीकल्चर क्लब ने अम्बेडकर क्लब को मात दी। इस दौरान मनीष शर्मा, अमन चौधरी, विनोद यादव आदि मौजूद थे।
एक दिवसीय प्रतियोगिता सम्पन्न
खण्डार. ग्राम पंचायत सिंगोर कलां में नेहरू युवा मण्डल के तत्वावधान में एक दिवसीय प्रतियोगिता मंगलवार को सम्पन्न हुई। मण्डल अध्यक्ष महेश जाट ने बताया कि एक दिवसीय प्रतियोगिता के समापन में मुख्य अतिथि सरपंच मुकेश जाट थे। प्रतियोगिता ऊंची कूद में जीतराम जाट प्रथम, मधुसूदन जाट द्वितीय रहे। कबड्डी में सिंगोर कलां प्रथम व गोकुलपुर द्वितीय रहे। वॉलीबॉल में सिंगोर खुर्द प्रथम व करीरा द्वितीय रहे। 200 मीटर दौड़ में लालू गोठडा, साइकिल दौड़ में आकोदा प्रथम, सेवतीं द्वितीय रहे। रस्साकसी में रेडावद प्रथम व कुरेडी द्वितीय रहे।
पढ़ाना में कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
सूरवाल. पढ़ाना कस्बे में मोहनसिंह और पृथ्वीराज की स्मृति में बुधवार से कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि हंसराज मैनपुरा थे। विशिष्ट अतिथि पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक मीना, वर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष सचिन, बसपा के राजेश मीना तथा पढ़ाना सरपंच पृथ्वीराज मीना उपस्थित थे। खेल आयोजक एवं उपसरपंच हाबूलाल मीना ने बताया कि पहले दिन बुधवार को चकेरी और हिन्दूपुरा के बीच कबड्डी का खेल हुआ।
जिसमें हिन्दूपुरा की टीम विजयी रही। दूसरा मैच पढ़ाना और रईथा कलां के बीच हुआ। जिसमें रईथाकलां की टीम विजयी रही। गुरुवार को टोंक और करौली तथा जीरोता और कुशालीपुरा के बीच मैच होगा। प्रतियोगिता में 24 टीमें भाग ले रही है।
छाण में क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत
छाण. कस्बे में बुधवार को द्वितीय इलेवन क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि अशोक बैरवा के पुत्र संजय बैरवा ने की। विशिष्ट अतिथि सैनी समाज जिलाध्यक्ष सवाईमाधोपुर कमलेश बारवाल, उपाध्यक्ष कैलाश सैनी थे। अध्यक्षता खंडार प्रधान मनोरमा शुक्ला ने की। मुख्य अतिथि संदीप बैरवा ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। खंडार प्रधान मनोरमा शुक्ला ने भी संबोधित किया।
क्रिकेट क्लब सचिव जीतू सैनी ने बताया कि उद्घाटन मैच में जैतपुर एवं सुखवास के बीच हुआ। सुखवास टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए गए। जैतपुर टीम ने 11 ओवर जीत दर्ज की। इस दौरान गौण कृषि मण्डी के अध्यक्ष ऐलान खान, मानसरोवर के अध्यक्ष रामकुआर सैनी आदि मौजूद थे।
&तहसील में 42 मण्डलों में से केवल 13 पटवार मण्डलों पर ही पटवारी लगे हुए हैं।
अन्य मण्डलों का कार्य नहीं हो रहा है। जब तक सरकार व पटवारी संघ के बीच समझौता नहीं होता तब तक समस्या का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणो के कार्यतहसील स्तर से किए जा रहें हैं ।
किशन मुरारी मीणा, तहसीलदार खण्डार

Home / Sawai Madhopur / कबड्डी प्रतियोगितामें दिखाई प्रतिभा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो