scriptक्षेत्र में स्मैक का कारोबार, पुलिस आ धमकी | Smack business in the area, threat to police | Patrika News
सवाई माधोपुर

क्षेत्र में स्मैक का कारोबार, पुलिस आ धमकी

क्षेत्र में स्मैक का कारोबार, पुलिस आ धमकी

सवाई माधोपुरJul 24, 2021 / 08:42 pm

rakesh verma

क्षेत्र में स्मैक का कारोबार, पुलिस आ धमकी

क्षेत्र में स्मैक का कारोबार, पुलिस आ धमकी

क्षेत्र में स्मैक का कारोबार, पुलिस आ धमकी
5 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार
वजीरपुर. थाना पुलिस ने शनिवार देर शाम पांच ग्राम स्मैक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।वजीरपुर थाना अधिकारी योगेंद्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी महेश (36)पुत्र रूप गिरी निवासी मठ है। उसे मठ गांव के सरकारी विद्यालय के सामने से पकड़ा। जब्त स्मैक की बाजार में कीमत 10,000 से ज्यादा है उन्होंने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि क्षेत्र में स्मैक का कारोबार चल रहा है। मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पकड़ा।
फोटो कैप्शन केप्शन- वजीरपुर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
….
रास्ते में भैंस बांधने को लेकर हुआ विवाद
महिला के सिर में आए 16 टांके, गंभीर रूप से घायल
सामान्य चिकित्सालय गंगापुर सिटी में उपचार जारी
गंगापुरसिटी. नारायणपुर गांव में शनिवार सुबह आम रास्ते में भैंस बांधने की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें सुन्नीबाई पत्नी ऋषिकेश मीणा निवासी नारायणपुर को सिर में गंभीर चोटें आई है। घायल महिला के पति ऋषिकेश मीणा ने बताया कि आम रास्ते में भैंस बांधने को लेकर पत्नी सन्नी बाई ने दूसरे पक्ष से रास्ते में भैंस बांधने से मना किया था। साथ ही कहा था कि कीचड़ होने से उनको निकलने में परेशानी होती है। इसी दौरान आरोपी पक्ष के जसवंत ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया। इसमें सुन्नी बाई के सिर में 16 टांके आए हैं। महिला का सामान चिकित्सालय में उपचार जारी है। पीडि़त पक्ष की ओर से इस मामले में अभी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

Home / Sawai Madhopur / क्षेत्र में स्मैक का कारोबार, पुलिस आ धमकी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो