scriptजिनालयों में उमड़े श्रावक | Sprouts in the zenal | Patrika News
सवाई माधोपुर

जिनालयों में उमड़े श्रावक

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरSep 15, 2018 / 04:05 pm

rakesh verma

स्थापना करते इन्द्र-इन्द्राणी।

सवाईमाधोपुर आलनपुर स्थित चमत्कार जैन मंदिर में दशलक्षण मंडल पर अष्ट मंगल द्रव्य, अष्ट प्रातिहार, पंचमेरू आदि की स्थापना करते इन्द्र-इन्द्राणी।

सवाईमाधोपुर. सकल दिगम्बर जैन समाज के तत्वावधान में नगर परिषद क्षेत्र स्थित जिनालयों में शुक्रवार को पर्युषण पर्व का आगाज उत्तम क्षमा धर्म मनाने के साथ हुआ। समाज के प्रवक्ता प्रवीण जैन ने बताया कि इस अवसर पर आलनपुर स्थित दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र चमत्कारजी में दिल्ली से आए पंडित सचिन जैन शास्त्री के निर्देशन में जिनेन्द्र भगवान का अभिषेक किया गया। विश्व शांति एवं सुख-समृद्धि की कामना के साथ कमल बाकलीवाल ने शांतिधारा की। विधि-विधान पूर्वक दशलक्षण मण्डल विधान पर मंगल कलश की स्थापना मनोरमा जैन श्रीमाल ने की। भूमि शुद्धिकरण, दिग्बंधन, सकलीकरण तथा सभी दिशाओं में पुष्प क्षेपण आदि क्रियाऐं विधि-विधान पूर्वक सम्पन्न हुई।
इसके बाद इन्द्र-इन्द्राणियों द्वारा नित्य-नियम पूजन के साथ अष्ट दृव्यों से विशेष रूप से उत्तम क्षमा धर्म व दशलक्षण मण्डल विधान की संगीतमय पूजन कर भजनों की मधुर स्वर लहरियों के बीच सौधर्म इन्द्र-इन्द्राणी अजित बडज़ात्या-शकुंतला बडज़ात्या ने मंडल पर 15 अघ्र्य समर्पित किए। उदयपुर की मांगीलाल एण्ड पार्टी ने भजनों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। इस अवसर पर सुकुमालनंदी ने दृष्टांतों सहित उत्तम क्षमा धर्म पर प्रवचन देते हुए कहा कि क्रोध चाण्डाल के समान है। प्रवचन सभा के मंच पर मुनि सुनयनंदी एवं एलेक सुलोकनंदी भी विराजमान थे। इस मौके पर महिला मण्डल के तत्वावधान में धार्मिक तम्बोला (हाऊजी) प्रतियोगिता आयोजित की गई और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। गुरुवार शाम को शहर स्थित चन्द्रप्रभु जिनालय में आयोजित भजन संध्या के दौरान सुधा संगीत मण्डली के गायकों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।

खुल जा सिमसिम कार्यक्रम आज
इसी क्रम में शनिवार को उत्तम मार्दव धर्म मनाया जाएगा। सुकुमाल एकता मंच भगवतगढ़ के तत्वावधान में चमत्कारजी के वर्षायोग पाण्डाल में खुल जा सिम-सिम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। साथ ही शहर स्थित पाŸवनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर में रात्रि जागरण का कार्यक्रम होगा।

अंजलि सम्मानित
भाड़ौती. ग्राम पंचायत भाड़ौती के बड़ागांव कहार की निवासी अंजली मीना पिता राजू लाल मीना ने राजस्थान बोर्ड दसवीं में मेरिट में आकर अपने गांव तहसील का नाम रोशन किया था। शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को जवाहर कला केन्द्र जयपुर में उन्हें सम्मानित किया। अंजली मीना को सम्मान मिलने पर मलारना डूंगर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। अंजली की मां लाली देवी गृहणी है, जबकि पिता राजू लाल मीना लालसोट एक विद्यालय में कार्यरत हैं।

नाक-कान-गला रोग शिविर कल
बाटोदा. ग्राम पंचायत फुलवाड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय रैगर ढाणी जाखोलास में रविवार को एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। अम्बेडकर शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष व जाखोलास निवासी शिक्षक चिरंजी लाल रैगर ने बताया कि निम्ट हॉस्पिटल एण्ड ट्रोमा सेन्टर जयपुर द्वारा यहां विद्यालय में नाक-कान-गला रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डॉक्टर कल्पना शर्मा द्वारा मरीजों की निशुल्क जांच कर दवा भी निशुल्क दी जाएगी। इसके अलावा अन्य रोगी विभिन्न रोगों की जांच भी शिविर में करा सकते हैं।

रोग शिविर कल
चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में स्थित पेंशनर भवन पर रविवार को निशुल्क नेत्र रोग परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पेंशनर अध्यक्ष शरीफ अहमद ने बताया कि जिला अन्धता निवारण समिति तथा रणथम्भौर सेविका अस्पताल के तत्वावधान में सुबह 10 बजे शिविर को आयोजन किया जाएगा।

बैठक कल
बौंली. अग्रवाल समाज की बैठक रविवार को खेड़ापति बालाजी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। अध्यक्ष विमल सिंहल ने बताया कि बैठक में चुनाव संबंधित चर्चा की जाएगी। साथ ही अग्रसेन जयंती समारोह पर भी चर्चा की जाएगी।

Home / Sawai Madhopur / जिनालयों में उमड़े श्रावक

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो