scriptस्टेशन अधीक्षक सम्मानित,कोटा में हुए 63 वें रेल सप्ताह समारोह में उत्कृष्ट सेवा कार्य व संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए | Station superintendent honored, to do excellent work in the field of | Patrika News
सवाई माधोपुर

स्टेशन अधीक्षक सम्मानित,कोटा में हुए 63 वें रेल सप्ताह समारोह में उत्कृष्ट सेवा कार्य व संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए

स्टेशन अधीक्षक सम्मानित,कोटा में हुए 63 वें रेल सप्ताह समारोह में उत्कृष्ट सेवा कार्य व संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए

सवाई माधोपुरMay 18, 2018 / 03:28 pm

Abhishek ojha

राशि देकर सम्मानित किया गया।

मेडल व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

सवाईमाधोपुर . स्टेशन अधीक्षक शिवलाल मीणा को को गुरुवार को कोटा में हुए 63 वें रेल सप्ताह समारोह में उत्कृष्ट सेवा कार्य व संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र, मेडल व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया।

लोगों की राह होगी आसान
सवाईमाधोपुर. शहर स्थित वार्ड 21 की बंजारा बस्ती व नीम चौकी के लोगों को अब जल्द ही सीसी सड़क की सुविधा मिल सकेगी। गुरुवार को नगर परिषद सभापति डॉ. विमला शर्मा ने वार्ड नम्बर 21 की बंजारा बस्ती व नीम चौकी मोहल्ले में सीसी सड़क का भूमि पूजन किया। सभापति ने बताया कि सड़क के अभाव में लोगों को परेशान का सामना करना पड़ रहा था। सालों से यहां सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी। सड़कों के निर्माण में 14.34 लाख की लागत आएगी। सड़क बनने से अब लोगों को सुविधा होगी।
दानिश अबरार फिर संयोजक मनोनीत
सवाईमाधोपुर. कांग्रेस कमेटी राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने दानिश अबरार को प्रदेश सोशल मीडिया सेल के संयोजक पद पर फिर से मनोनीत किया है। इस पर अबरार ने इसके लिए राहुल गांधी व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट का आभार जताया। साथ ही पायलट को पुष्पगुच्छ भेंट कर विश्वास दिलाया कि वे आगे भी मेहनत से पार्टी हित में काम करेंगे।

71 रोगियों के दांतों का उपचार
सवाईमाधोपुर ञ्च पत्रिका. क्षेत्र के सूरवाल में वैन के माध्यम से दो दिवसीय शिविर के तहत आरबीएसके के तहत चिन्हित बच्चों के साथ ग्रामीणों का उपचार किया । इसमें डॉ. कमलेश मीना, डॉ. गिरिराज प्रसाद, डॉ. इशा खान ने 71 मरीजों की निशुल्क जांच कर उपचार किया। वैन में दांतों में मसाला भरना, कीड़े निकालना, सफ ाई, हिलते हुए दांतों को निकालना, रूट कनाल, फि लिंग, स्केलिंग, डेंटल एक्सटेंशन एंड इंफेक्शन ठीक करना व दांतों को सुरक्षित रखने का उपचार कर उपाय भी बताए गए।

तेजाब से पेड़ों को जलाया
सवाईमाधोपुर. शहर स्थित अंसारी मोहल्ले में कुछ लोगों द्वारा बगीचे में लग रहे विभिन्न किस्मों के पेड़ों की जड़ में तेजाब डालकर जला दिया है। पीडि़ता अफरोज बानो ने बताया कि घाटीला बालाजी की पहाड़ी की तलहटी में उसका मकान है। वहां गत 40 वर्षों से रह रही है। वहां उसने बगीचा लगा रखा है। इसमें छाया व फलदार पौधे लग रखे है। गुरुवार सुबह साढे पांच बजे जाग होने पर बगीचे में गई तो पेड़ों से धुआं उठता नजर आया। वहां जाकर देखा तो पेड़ों में तेजाब डाला हुआ था। इसके चलते मिट्टी व पेड़ जल रहे थे।

Home / Sawai Madhopur / स्टेशन अधीक्षक सम्मानित,कोटा में हुए 63 वें रेल सप्ताह समारोह में उत्कृष्ट सेवा कार्य व संरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो