scriptछात्रसंघ चुनाव : 11 उम्मीदवार मैदान में | Students' union election: 11 candidates in the fray | Patrika News
सवाई माधोपुर

छात्रसंघ चुनाव : 11 उम्मीदवार मैदान में

गंगापुरसिटी . राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आकाश कुमार मीना एवं संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार योगेन्द्र सिंह बैरवा ने नाम वापस लिया है। आकाश के नाम वापस लेने के बाद अब अध्यक्ष पद पर त्रिकोणिय मुकाबला होगा। नाम वापसी के बाद अब 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

सवाई माधोपुरAug 23, 2019 / 09:27 pm

Rajeev

छात्रसंघ चुनाव : 11 उम्मीदवार मैदान में

छात्रसंघ चुनाव : 11 उम्मीदवार मैदान में

गंगापुरसिटी . राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को छात्रसंघ चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन कर दिया गया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आकाश कुमार मीना एवं संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार योगेन्द्र सिंह बैरवा ने नाम वापस लिया है। आकाश के नाम वापस लेने के बाद अब अध्यक्ष पद पर त्रिकोणिय मुकाबला होगा। नाम वापसी के बाद अब 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

कॉलेज में 27 अगस्त को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव एवं संयुक्त सचिव के लिए मतदान होगा। साथ ही 28 अगस्त को चुनाव परिणामों की घोषणा की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से कॉलेज परिसर में पुलिस बल तैनात रहा।

अब इनके बीच होगा मुकाबला


छात्रसंघ चुनाव के लिए गठित निर्वाचन कमेटी की ओर से नाम वापसी के लिए उम्मीदवारों को दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया था। इसके बाद कॉलेज प्रशासन की ओर से उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित की गई। निर्वाचन अधिकारी प्रो. गोपाल लाल सोनी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए आशाराम गुर्जर, मनीष कहार एवं सन्तोष मीना के बीच त्रिकोणिय मुकाबला होगा। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए अकलेश कुमार मीना, अशोक सैनी व चक्रवर्ती मीना, महासचिव पद के लिए अंजलि चौरसिया एवं दीपक कुमार मीना के बीच सीधा मुकाबला होगा। संयुक्त सचिव पद के लिए आशा बाई गुर्जर, फरदीन खान एवं राजेश कुमार मीना के बीच मुकाबला है।

उम्मीदवारों ने शुरू किया सम्पर्क


उम्मीदवारों की अंतिम सूची प्रकाशित होने के बाद छात्रनेता अपनी-अपनी चुनाव रणनीति बनाने में व्यस्त हो गए हैं। उम्मीदवार कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की सूची लेकर उन्हें कॉलेज से परिचय पत्र प्राप्त करने के लिए फोन करते रहे। वहीं कुछ उम्मीदवार विद्यार्थियों के घर भी मनुहार के लिए पहुंचे। उनके समर्थक कॉलेज में विद्यार्थियों से सम्पर्क करते नजर आए।

परिचय पत्र प्राप्त करें


कॉलेज प्राचार्य प्रो. रामकेश मीना ने सभी नियमित अध्ययनरत विद्यार्थियों से अपने परिचय पत्र प्राप्त करने को कहा है। उन्होंने बताया कि परिचय पत्र के अभाव में किसी भी विद्यार्थी को कॉलेज परिसर मेें प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। साथ ही उन्हें मतदान प्रक्रिया से वंचित होना पड़ेगा।

Home / Sawai Madhopur / छात्रसंघ चुनाव : 11 उम्मीदवार मैदान में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो