scriptटंकी का जाल टूटा, हादसा टला | Tank trap broken, accident averted | Patrika News
सवाई माधोपुर

टंकी का जाल टूटा, हादसा टला

गंगापुरसिटी . ग्राम पंचायत महुकलां में शुक्रवार देर रात्रि वार्ड नम्बर 5 में पंचायत की ओर से लगाई गई पानी की टंकी का जाल टूट गया। आसपास कोई नहीं होने के कारण हादसा टल गया।

सवाई माधोपुरOct 20, 2019 / 12:05 pm

Rajeev

टंकी का जाल टूटा, हादसा टला

टंकी का जाल टूटा, हादसा टला

गंगापुरसिटी . ग्राम पंचायत महुकलां में शुक्रवार देर रात्रि वार्ड नम्बर 5 में पंचायत की ओर से लगाई गई पानी की टंकी का जाल टूट गया। आसपास कोई नहीं होने के कारण हादसा टल गया।

शनिवार सुबह ग्राम पंचायत महुकलां के लोगों ने मौका देखा। लोगों ने बताया कि टंकी पूर्णतया ध्वस्त हो चुकी है। ऐसे में वार्ड नम्बर 5 के करीब 500 घरों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। लोगों ने बताया कि वार्ड नम्बर 2 में लगी हुई पानी की टंकी भी छह माह पूर्व क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
ऐसे में पानी व्यर्थ बह रहा है। वार्ड नम्बर 2 और 5 में पानी की समस्या को लेकर आर.सी. गुर्जर के नेतृत्व में बाबूलाल रीडर, सचिन राज, जीवन लाल सिनोरा, अंकित कुमार, रवि राज, सुरेंद्र सिंह, रमेश चंद सिनोरा, मेघसिंह, ममता देवी, सोनिया देवी, महेश, लच्छू, रितुराज एवं गौरव राज ने वार्ड 2 एवं 5 से क्षतिग्रस्त पानी की टंकी को हटाकर नई टंकी लगाने के लिए ग्राम पंचायत महुकलां सरपंच को ज्ञापन सौंपा।
इससे इतर अपराह्न करीब 3 बजे वार्ड नम्बर 5 के नागरिकों ने बाबूलाल रीडर के नेतृत्व में ग्राम पंचायत महुकलां में क्षतिग्रस्त टंकियों को हटाकर नई टंकियां लगाने के लिए पंचायत समिति सभागार मे विधायक रामकेश मीणा को ज्ञापन देकर वार्ड नम्बर 2 व 5 की क्षतिग्रस्त टंकियों को हटाकर नई टंकियां लगाने की बात कही।

Home / Sawai Madhopur / टंकी का जाल टूटा, हादसा टला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो