scriptचौथमाता लक्खी मेले को लेकर प्रशासन ने ये किया ऐलान | The administration announced this regarding the Chauthmata Lakhi fair | Patrika News
सवाई माधोपुर

चौथमाता लक्खी मेले को लेकर प्रशासन ने ये किया ऐलान

चौथमाता लक्खी मेले को लेकर प्रशासन ने ये किया ऐलानश्रद्धालुओं के लिए आई बड़ी खबरसवाईमाधोपुर. चौथमाता लक्खी मेले को लेेकर जिला प्रशासन ने बड़ा ऐलान किया है। इससे श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी है। बढते कोरोना संक्रमण के चलते चौथ का बरवाडा कस्बे स्थित चौथ माता मंदिर में प्रति वर्ष माघ मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी से भरने वाला 7 दिवसीय लक्खी मेला इस बार नहीं भरेगा।

सवाई माधोपुरJan 14, 2022 / 03:24 pm

rakesh verma

चौथमाता लक्खी मेले को लेकर प्रशासन ने ये किया ऐलान
श्रद्धालुओं के लिए आई बड़ी खबर
सवाईमाधोपुर. चौथमाता लक्खी मेले को लेेकर जिला प्रशासन ने बड़ा ऐलान किया है। इससे श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी है। बढते कोरोना संक्रमण के चलते चौथ का बरवाडा कस्बे स्थित चौथ माता मंदिर में प्रति वर्ष माघ मास की कृष्ण पक्ष चतुर्थी से भरने वाला 7 दिवसीय लक्खी मेला इस बार नहीं भरेगा। गत दिनों जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में हुई बैठक में चौथमाता मंदिर ट्रस्टए ग्राम पंचायत चौथ का बरवाडा एवं मेला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए इस बार मेले के आयोजन को निरस्त रखने का प्रस्ताव रखा गया था। जिस पर सर्व सम्मति से इस बार मेले के आयोजन को निरस्त रखने का निर्णय लिया गया था। चौथ माता मंदिर ट्रस्ट मंत्री श्रीदास सिंह एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने देशभर के विशेषकर सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, जयपुर, दौसा, कोटा,बांरा, शिवपुरी के श्रद्धालुओं से आवाह्न किया है कि असुविधा से बचने के लिए मेला स्थल की ओर प्रस्थान न करें क्योंकि मेला नहीं भरेगा तथा इस अवधि में मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा ही पूजा अर्चना की जाएगी। अन्य जिले के अधिकारियों से भी फोन पर वार्ता कर मेला निरस्त होने की सूचना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने की बात कही है। जिससे श्रद्धालु अनावश्यक परेशान नहीं हो। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना गाइड लाइन की पालना के सख्त निर्देश दिए हैं। वहीं इसकी पालना के लिए स्थानीय उपखण्ड भी जुट गया है। गया गया

Home / Sawai Madhopur / चौथमाता लक्खी मेले को लेकर प्रशासन ने ये किया ऐलान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो