scriptआयुक्त वार्डों में जाकर करेंगे सर्वे | The commissioner will go to the wards and conduct a survey | Patrika News
सवाई माधोपुर

आयुक्त वार्डों में जाकर करेंगे सर्वे

गंगापुरसिटी . शहर में व्याप्त समस्याओं के समाधान को लेकर उपखंड अधिकारी विजेन्द्र कुमार मीणा ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में आयुक्त नगरपरिषद, सहायक अभियंता नगरपरिषद एवं प्रभारी अधिकारी एलएंडटी कंपनी के साथ बैठक की। इसमें आयुक्त को वार्डों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।

सवाई माधोपुरSep 21, 2019 / 12:13 pm

Rajeev

आयुक्त वार्डों में जाकर करेंगे सर्वे

आयुक्त वार्डों में जाकर करेंगे सर्वे

गंगापुरसिटी . शहर में व्याप्त समस्याओं के समाधान को लेकर उपखंड अधिकारी विजेन्द्र कुमार मीणा ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय में आयुक्त नगरपरिषद, सहायक अभियंता नगरपरिषद एवं प्रभारी अधिकारी एलएंडटी कंपनी के साथ बैठक की। इसमें आयुक्त को वार्डों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में एसडीएम मीणा ने निर्देश दिए कि आयुक्त, सहायक अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता टीम बनाकर शहर में प्रत्येक वार्ड का भौतिक सर्वे करें। इसमें वार्ड पार्षद को भी साथ लिया जाए। सर्वे में प्रत्येक वार्ड में सडक़ों की स्थिति, रास्तों की समस्या, सफाई की स्थिति, रोडलाइटों की स्थिति, अवैध निर्माण, अतिक्रमण तथा पीएचईडी तथा एलएंडटी कंपनी की ओर से किए गए कार्यों की रिपेयरिंग तथा कार्यों की गुणवत्ता रिपोर्ट देने को कहा है। बैठक में कुल 22 बिंदुओं पर कार्य करने के निर्देश दिए।

यह दिए दिशा-निर्देश


शहर की सफाई पर विशेष ध्यान देकर दोनों पारियों में सफाई कराने, एलएंडटी कम्पनी की ओर से खोदी गई सडक़ों को चिह्नित कर मरम्मत कराने, अम्बेडकर धर्मशाला के पास, कॉलेज रोड, हायर सैकंडरी स्कूल एवं सब्जी मंडी रोड आदि का कार्य प्रमुखता से कराने, शहर में होने वाले अवैध निर्माण की टीम गठित कर जांच कराने के निर्देश दिए।
बैठक में कहा कि सफाई संवेदक द्वारा उदेई मोड़ तिराहे से डिबस्या की ओर जाने वाले बाईपास पर कचरे की ट्रॉलियों को खाली किया जा रहा है, जिसे रुकवाया जाए।
संवेदक को भुगतान भी नहीं किया जाए। इसके अलावा विचाराधीन पट्टों पर नियमानुसार कार्रवाई करने, शहर में शौचालय भुगतान के संवेदकों और आमजन को नियमानुसार शौचालय निर्माण के मानदंड अनुसार भुगतान की कार्रवाई करने, रोडलाइटों के भौतिक सत्यापन के लिए बनाई गई टीम की रिपोर्ट भेजने, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को जारी किए जाने वाले प्रमाण पत्रों की रिपोर्ट देने, विधायक की ओर से जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों की स्थिति से अवगत कराने, एनएंडटी की ओर से कराए गए कार्यों की गुणवत्ता जांचने तथा फव्वारा चौक, उदेई मोड़ एवं सब्जी मंडी के पास नगरपरिषद द्वारा यातायात निरीक्षक को साथ लेकर लाइनिंग कार्य कराने तथा उल्लंघन करने पर संबंधित टेम्पो वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

Home / Sawai Madhopur / आयुक्त वार्डों में जाकर करेंगे सर्वे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो