scriptभट््टी की मानिंद तप रही धरा | The earth is burning like a furnace | Patrika News
सवाई माधोपुर

भट््टी की मानिंद तप रही धरा

भट््टी की मानिंद तप रही धरा

सवाई माधोपुरJun 11, 2021 / 09:06 pm

Subhash

भट््टी की मानिंद तप रही धरा

सवाईमाधोपुर. तापमापी यंत्र।

सवाईमाधोपुर. जिलेभर में इन दिनों गर्मी के तीखे तेवर बने है। दिन चढऩे के साथ तीखी धूप शुरू हो जाती है। इससे दिन में गर्मी और ज्यादा बढ़ जाती है। शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी मौसम का यही हाल देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूतनम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गर्मी से बचने के लोग तरह-तरह के जतन कर रहे हैं।
बढ़ रही उमस
हवा नहीं चलने से अब उमस का जोर बढ़ता जा रहा है। जिससे लोग पसीने से तरबतर नजर आने लगे हैं। पूरे दिन पंखे-कूलर चलने के बावजूद गर्मी से निजात नहीं मिल रही है। आंधी के कारण लू से राहत मिल रही थी। लेकिन अब दिन में गर्म हवा फिर से सता रही है। लोग मुहं पर स्कार्फ बांधकर ही बाहर निकल रहे हैं। सड़कें भी अब सूनी नजर आने लगी है। धरा भी दिन में भट्टी की तरह तप रही है।
ठण्डे पेय पदार्थों का कर रहे सेवन
अनलॉक 2.0 के बाद बाजार सुबह 6 से शाम चार बजे तक खुलने लगे है। ऐसे में बाजार में गन्ना, मौसमी, पाइनेपल आदि ज्यूस की दुकाने खुल गई है। ऐसे में लोग ज्यूस पीकर राहत पा रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो