scriptनशे की बढ़ती प्रवृति बढ़ा रही चोरियों की वारदातें | The incidents of thieves increasing the increasing trend of intoxicati | Patrika News
सवाई माधोपुर

नशे की बढ़ती प्रवृति बढ़ा रही चोरियों की वारदातें

बामनवास (गंगापुरसिटी) . उपखण्ड मुख्यालय पर इन दिनों बढ़ती नशे की प्रवृति ने छिटपुट चोरियों की वारदातों का अंबार ला दिया है। लोग छोटी-मोटी वारदातों की प्राथमिकी भी लंबी पुलिस कार्रवाई के चलते दर्ज नहीं करा पाते हैं।

सवाई माधोपुरJan 15, 2020 / 08:10 pm

Rajeev

नशे की बढ़ती प्रवृति बढ़ा रही चोरियों की वारदातें

नशे की बढ़ती प्रवृति बढ़ा रही चोरियों की वारदातें

बामनवास (गंगापुरसिटी) . उपखण्ड मुख्यालय पर इन दिनों बढ़ती नशे की प्रवृति ने छिटपुट चोरियों की वारदातों का अंबार ला दिया है। लोग छोटी-मोटी वारदातों की प्राथमिकी भी लंबी पुलिस कार्रवाई के चलते दर्ज नहीं करा पाते हैं।
युवाओं में बढ़ रहे नशे की प्रवृति चोरी जैसी वारदातों को जन्म दे रही है। नशेडिय़ों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं होने से स्थानीय लोगों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष है। बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग सहसंयोजक मनीष मीना के नेतृत्व में दर्जनों युवाओं ने थाना प्रभारी एवं एसडीएम को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर नशे की प्रवृत्ति पर स्थाई रूप से रोक लगाने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया कि पूर्व में इस संबंध में कई बार अधिकारियों को शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे युवा अपना शौक पूरा करने के लिए मंदिरों से गजघंट, घरों से पानी की मोटरें, अनाज एवं डीजल-पेट्रोल आदि चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूकते हैं। कस्बे में आए दिन होने वाली चोरियों की वारदातों से आमजन व्यथित है।
स्थिति यह है कि लोग दिन के वक्त ही अपने घरों को सूना छोडऩे से कतराते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से कस्बे के युवाओं में नशे की प्रवृति विकराल रूप लेती जा रही है। ज्ञापन में आगाह किया गया कि यदि पुलिस इस संबंध में शीघ्र कार्रवाई नहीं करती है तो उनको आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। ज्ञापन देते समय फूलकेश, महेन्द्र, राकेश, गुड्डा, प्रेमराज, मोहर सिंह एवं लाखन सिंह सहित कई युवा मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो