scriptभालू की हूंकार से डरा जंगल का राजा | The king of the jungle scared of the bear | Patrika News
सवाई माधोपुर

भालू की हूंकार से डरा जंगल का राजा

भालू की हूंकार से डरा जंगल का राजा

सवाई माधोपुरNov 26, 2021 / 11:51 am

Subhash

भालू की हूंकार से डरा जंगल का राजा

भालू की हूंकार से डरा जंगल का राजा

सवाईमाधोपुर. रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में बुधवार को वन्यजीवन का एक अनूठा उदाहरण देखने को मिला। दरअस्ल बुधवार शाम की पारी में जोन छह में भ्रमण पर गए पर्यटकों को दमदमा क्षेत्र में एक भालूऔर एक बाघ नजर आया। बाघ को देखकर भालू दूसरी ओर पेडो के पास आ गया। लेकिन बाघ टी.58 भालू का पीछा करते हुए रास्ते को पार कर भालू के पास ही जा पहुंचा। ऐसे में बाघ को देखकर भालू पहले तो झाडिय़ों की ओट में छिप गया। ऐसे में बाघ कुछ देर तक आसपास ही भालू को तलाश करता रहा। इसी दौरान अचानक भालू ने झाडिय़ों में से निकलकर जोर से हूंकार भरते हुए बाघ पर हमला करने का प्रयास किया। ऐसे में भालू के तेवर देखकर बाघ भाग खड़ा हुआ। इतना ही नहीं भालू ने करीब 20 मीटर तक बाघ को दौड़ाया। इसके बाद भालू रुक गया और बाघ भी दूसरी ओर चला गया। बाघ और भालू के बीच इस रोचक वाकया को देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। पर्यटकों ने यह नजारा कैमरों में कैद किया। हालांकि वन विभाग की ओर से अब तक इस मामले की पुष्टि नहीं की गई है।
पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं
यह कोई पहला मौका नहीं है जब रणथम्भौर में भालू और बाघ आमने. सामने हुए हैं। पहले भी रणथम्भौर के जोन एक व तीन में भी बाघ और भालू आमने सामने हो चुके हैं। उस समय भी भालू ही बाघ पर भारी पड़ा था। ये दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुए थे।

Home / Sawai Madhopur / भालू की हूंकार से डरा जंगल का राजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो