scriptतीन बांध छलके, छह और जल्द छलकेंगे | Three dams can be sprayed, six and sprinkle soon | Patrika News
सवाई माधोपुर

तीन बांध छलके, छह और जल्द छलकेंगे

www.patrika.com/rajasthan-news

सवाई माधोपुरSep 07, 2018 / 12:08 pm

rakesh verma

सामने बारिश का नजारा।

बजरिया में आकाशवाणी के सामने बारिश का नजारा।

सवाईमाधोपुर. जिले के कई हिस्सों में झमाझम बारिश के चलते जलाशयों व बांधों में पानी की आवक बढ़ी है। जिले में अब तक हुई बारिश से 18 में से तीन बांध छलक चुके है, जबकि शेष बांधों में लगातार पानी की आवक बनी है। जिले में सूरवाल बांध में 5 इंच, पांचोलास में 4 इंच, नागोलाव में सवा फीट चादर चल चुकी है।

ये बांध भी छलकने के कगार पर
जिले में मानसरोवर 2 फीट 9, भगवतगढ़ 1 फीट 9, भूलनवाला 2 फीट 3, मोतीसागर 1 फीट, नागतलाई एक फीट एक इंच खाली है, जबकि बनियाला बांध छलकने के कगार पर है।

मानटाउन व तहसील में सर्वाधिक बारिश
जिले में अब तक सवाईमाधोपुर मानटाउन व तहसील में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है। जल संसाधन विभाग कंट्रोल रूम के अनुसार अब तक सवाईमाधोपुर तहसील में सर्वाधिक 1523 एवं मानटाउन में 1406 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। इसके बाद मलारना डूंगर में 806 व पंाचोलास में 736 मिमी बारिश हुई है।

दो इंच से ज्यादा बारिश
सवाईमाधोपुर. सावन सूखा बीतने के बाद भादो में इन्द्रदेव मेहरबान है। जिला मुख्यालय समेत आसपास के गांवों में बारिश का दौर जारी है। जिला मुख्यालय पर गुरुवार शाम डेढ़ घंटे में 60 एमएम बारिश दर्ज की। मूसलाधार बारिश से शहर की सड़कों पर तेज गति से पानी बह निकला। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे। वहीं बांध व तालाबों में पानी की आवक हुई है। जिला मुख्यालय पर गुरुवार शाम पांच से बारिश का दौर शुरू हुआ। शुरूआत में बारिश धीमी रही लेकिन इसके बाद बारिश ने जोर पकड़ा और तेज बारिश शुरू हुई। बारिश से वाहन चालकों व राहगीरों को आने-जाने में दिक्कत हुई। बारिश से कई कॉलोनियों व घरों में जलभराव की समस्या रही। देर शाम तक भी बारिश का दौर जारी रहा।

चौथ का बरवाड़ा. कस्बे में गुरुवार सुबह हल्की बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। लोगों को उमस से राहत मिली। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बारिश होने से तालाबों व अन्य जलस्रोतों में पानी आवक हुई है।

एक मकान ढहा
खण्डार. बारिश से कस्बे के चौधरी मोहल्ले में एक मकान ढह गया। ग्रामीण रवि अग्रवाल, पुरुषोत्तम शर्मा, हीरा मंगल आदि ने बताया कि पं. मनोज कुमार शर्मा का मकान बारिश के कारण ढह गया, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। पीडि़त ने मकान ढहने के बारे में प्रशासन को अवगत करवाया।

जिले में बांधों की स्थिति बांध भराव क्षमता अब तक
(फीट) पानी
ढील बांध 16 9.3
मानसरोवर 31 28.1
गलाई सरोवर 20 14.8
सूरवाल 15 15.5
देवपुरा 24 18.7
भगवतगढ़ 8 6.10
पंाचोलास 12 12.4
मुई 6 7.3
नागोलाव 10 5.3
भूलनवाला 8.30 6
मोरासागर 18.50 7.9
चंदापुरा 6 3.7
मोतीसागर 7 6
बनियावाला 5 4.5
गण्डाल 9 6.11
नागतलाई 7 5.9

अब तक कितनी बारिश रैन गेज स्टेशन अब तक बारिश
बामनवास 599
भाड़ौती 499
बौंली 484
चौथकाबरवाड़ा 614
देवपुरा 647
ढील बांध 482
गंगापुरसिटी 646
खण्डार 670
मलारना डूंगर 806
मानसरोवर 581
मोरासागर 427
पंाचोलास 736
सवाईमाधोपुर (मानटाउन) 1409
सवाईमाधोपुर (तहसील) 1523
वजीरपुर 678


प्रदेश में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। बारिश से जिले के सूरवाल, मुई व पांचोलास बांधों में चादर चली है। अगले दिनों में तेज बारिश होने की संभावना है।
बजरंगलाल जाट, सहायक पर्यवेक्षक, जल संसाधन विभाग, सवाईमाधोपुर

Home / Sawai Madhopur / तीन बांध छलके, छह और जल्द छलकेंगे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो