scriptइतना काम पूरा होते ही… दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सरपट दौड़ेंगे वाहन | Vehicles will gallop on Delhi-Mumbai Expressway as soon as this work i | Patrika News
सवाई माधोपुर

इतना काम पूरा होते ही… दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सरपट दौड़ेंगे वाहन

इतना काम पूरा होते ही… दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सरपट दौड़ेंगे वाहन

सवाई माधोपुरJan 17, 2022 / 12:35 pm

Subhash

इतना काम पूरा होते ही... दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सरपट दौड़ेंगे वाहन

सवाईमाधोपुर. दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे।

सवाईमाधोपुर. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएचआई) अब दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने में जुटे है। ऐसे में सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल तक दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सरपट वाहन दौड़ेंगे। एनएचआई से मिली जानकारी के अनुसार अब तक दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य ६० फीसदी पूरा हो चुका है, जबकि ४० फीसदी काम अधूरा है। ऐसे में अधिकारियों की मॉनिटरिंग में इस कार्य को पूरा कराया जाएगा।
गौरतलब है कि जिले में पिछले बारिश के सीजन में दिल्ली.मुम्बई एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य को बंद कर दिया था लेकिन बारिश के बाद वापस दिल्ली.मुम्बई एक्सप्रेस वे निर्माण कार्य को शुरू किया। इसके बाद केन्द्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने सवाईमाधोपुर में जंगल के लिए बन रहे टर्नल और अण्डरग्राउण्ड रोड का जायजा लियाथा। इसी प्रकार अब तक हुए कार्य व पूरी साइट का निरीक्षण किया था।
59.49 किमी तक बनेगा एक्सप्रेस वे
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग(एनएचआई) की ओर से दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे जिले में बौंली से खिजूरी तक होकर गुजरेगा। इसके लिए 59.39 किलोमीटर तक निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहीं जिले में दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे 8 लेन का होगा। इसके लिए 1500 करोड़ रुपए का खर्चा आएगा। बरहाल,
जिले की तीन तहसीले है शामिल
दिल्ली-मुम्बर्ई एक्सप्रेस वे में जिले की तीन तहसील के 32 गांव शामिल होंगे। इस दौरान बौंली के 16, चौथकाबरवाड़ा के 6 व सवाईमाधोपुर तहसील के 10 गांव शामिल होंगे। वर्तमान में दिल्ली.मुम्बई की सड़क से 1450 किलोमीटर की दूरी है। नए एक्सप्रेस-वे से यह दूरी घटकर 1350 रह जाएगी। जानकारी के अनुसार दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे के पूरे कॉरिडोर को जनवरी 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी लंबाई 1350 किलोमीटर होगी।
इन गांवों से गुजरेगा दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे
जिले में दिल्ली-मुम्बर्ई एक्सप्रेस वे 32 गांवों की सीमा से गुजरेगा। इस दौरान बौंली तहसील में घाटा नैनवाड़ीए भैड़ोलीए सोमवासए झनून,थड़ी, खिरखिड़ी, बौंली, रवासा, बड़ागांव सरवर, रसूलपुरा, हिंदूपुरा,जटावटी, पीपलवाड़ा, बासड़ा नदी, सहरावता, चौथ का बरवाड़ा तहसील में त्रिलोकपुरा, टोरड़ा, भगवतगढ, रेवतपुरा, जौला, कावड, सवाई माधोपुर तहसील में इटावा, बिलोपा, धमूणकलां, डेकवा, जैसापुर, कुस्तला, मुई, पीपलवाड़ा, बदावद, खिजूरी गांवों की सीमा से हाइवे गुजरेगा।
……………………………….
फैक्ट फाइल:
-दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे निर्माण में कुल लागत-2 लाख करोड़ रुपए
-अब तक दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का इतना काम हुआ है-६० फीसदी
-जिले में कितने किलोमीटर तक से हाइवे गुजर रहा है-59.39 किलोमीटर
-जिले में कितने लेन बनेगा हाइवे-8 लेन का हाइवे
-जिले में कितने करोड़ की लागत से बन रहा है हाइवे-1500 करोड़
-दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का बकाया काम-४० प्रतिशत
-दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का कब तक होना है पूरा कार्य-2023
-जिले में बौंली से खिजूरी तक गुजर रहा है दिल्ली-मुम्बर्ई एक्सप्रेस वे।
…………………………………….
इनका कहना है
जिले में 59.39 किमी दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस की लंबाई है। अब तक एक्सप्रेस वे का ६० प्रतिशत काम पूरा हो गया है। जिले में 1५00 करोड़ रुपए की लागत से एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। अगले साल तक दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का कार्य पूरा हो जाएगा।
अमित उपाध्याय, भू अवाप्ति अधिकारी, दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे,सवाईमाधोपुर

Home / Sawai Madhopur / इतना काम पूरा होते ही… दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर सरपट दौड़ेंगे वाहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो