scriptएबरा गांव के ग्रामीणों ने विद्यालय विकास के लिए दिए बारह लाख रुपए | Villagers of Ebra village gave twelve lakh rupees for school developme | Patrika News
सवाई माधोपुर

एबरा गांव के ग्रामीणों ने विद्यालय विकास के लिए दिए बारह लाख रुपए

एबरा गांव के ग्रामीणों ने विद्यालय विकास के लिए दिए बारह लाख रुपए

सवाई माधोपुरAug 08, 2022 / 08:42 pm

rakesh verma

एबरा गांव के ग्रामीणों ने विद्यालय विकास के लिए दिए बारह लाख रुपए

एबरा गांव के ग्रामीणों ने विद्यालय विकास के लिए दिए बारह लाख रुपए

एबरा गांव के ग्रामीणों ने विद्यालय विकास के लिए दिए बारह लाख रुपए
सवाईमाधोपुर. जिले भामाशाह एवं ग्रामीण निरंतर स्कूलों के भौतिक एवं शैक्षिक विकास के लिए बढ़चढ़ कर सहयोग कर रहे हैं। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मलारना डूंगर ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एबरा पनियाला के ग्रामीणों की ओर से विद्यालय विकास के लिए बारह लाख रुपए की राशि एकत्रित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण कुमार शर्मा ने बताया कि गांव की बालाजी सेवा समिति के सदस्यों ने सोमवार को ग्रामवासियों की ओर से एकत्रित बारह लाख रुपए की राशि का चेक जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री जन सहभागिता विकास योजना के अंतर्गत सौंपा। इस अवसर पर डूंगरसिंह गुर्जर, राजाराम गुर्जर, मटरू पटेल, रामसिंह हवलदार, महावीर सिंह राजपूत आदि उपस्थित थे।
जीनापुर स्कूल को जन सहयोग से मिली जमीन

जीनापुर के ग्रामीणों ने स्कूल भवन निर्माण के लिए विद्यालय से सटी करीब पांच सौ वर्ग गज जमीन विद्यालय को दान में दी गई। स्कूल के प्रधानाचार्य रामभरोसी मीना एवं स्टाफ सदस्यों ने ये जानकारी दी।
प्रधानाचार्य बदले
छाण@पत्रिका. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर की ओर से रविवार को एक आदेश जारी कर कई प्रधानाचार्यों को इधर से उधर किया है। निदेशक के आदेशानुसार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छाण के प्रधानाचार्य प्रभुलाल बैरवा को श्यारोली तथा इनके स्थान पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यारोली के प्रधानाचार्य संजय कुमार को यहां लगाया गया। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावण्डा खुर्द के प्रधानाचार्य गंगाप्रसाद मीना का खेड़ली ट्रांसफर कर दिया। इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहरावण्डा खुर्द के प्रधानाचार्य गंगाप्रसाद मीना का खेड़ली ट्रांसफर कर दिया।

Home / Sawai Madhopur / एबरा गांव के ग्रामीणों ने विद्यालय विकास के लिए दिए बारह लाख रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो