scriptमौसम अपडेट: जिले में अब तक 531 मिमी औसत बारिश, बारिश से बांधों व तालाबों में आया पानी | Weather update: so far average rainfall of 531 mm in the district | Patrika News
सवाई माधोपुर

मौसम अपडेट: जिले में अब तक 531 मिमी औसत बारिश, बारिश से बांधों व तालाबों में आया पानी

– जिले की औसत बारिश है सात सौ मिमी, बारिश से बांधों व तालाबों में आया पानी

सवाई माधोपुरAug 14, 2019 / 07:24 pm

Vijay Kumar Joliya

 Weather update in sawai madhopur

Weather update in sawai madhopur

सवाईमाधोपुर. क्षेत्र में इन दिनों हो रही बारिश के बाद सवाईमाधोपुर जिला अब औसत बारिश ( Weather update ) के आंकड़े के करीब पहुंच गया है। जिले में इस वर्ष अब तक बारिश का आंकड़ा पिछले साल की तुलना में ज्यादा है। पिछले साल 14 अगस्त तक जिले में कुल औसत वर्षा पांच सौ मिलीमीटर दर्ज की गई थी, जबकि इस वर्ष 531 मिमी हो चुकी है। ऐसे में इस वर्ष 31 मिमी अब तक ज्यादा बारिश हुई है। इधर, बारिश के बाद जिले के बांध, नदी-नालों, तालाब व बावडिय़ों में पानी की आवक बढ़ी है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अगले हफ्ते अच्छी बारिश के संकेत है। अगस्त में सीजन की औसत बारिश का आंकड़ा पार हो सकता है।


जलाशयों में आया पानी
जिले में अच्छी बारिश के बाद शिवाड़ कस्बे के दोनों शिव सरोवरों समेत ढील बंाध में पानी की अच्छी आवक हुई है। कस्बे के छोटा व बड़ा तालाब भरने के कगार पर है। मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक कभी झमाझम तो कभी रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। इससे क्षेत्र के कुएं, बावड़ी, तालाब व अन्य जलस्रोतों में जल स्तर बढ़ गया है। बुधवार को लोग तालाब में पानी की आवक देखने पहुंचे।
जिले में एक जून से 14 अगस्त तक बारिश
केन्द्र बारिश

सवाईमाधोपुर 758
चौथकाबरवाड़ा 623

खण्डार 727
बौंली 503

मलारना डूंगर 513
गंगापुरसिटी 473

बामनवास 335
वजीरपुर 322

Home / Sawai Madhopur / मौसम अपडेट: जिले में अब तक 531 मिमी औसत बारिश, बारिश से बांधों व तालाबों में आया पानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो